भागलपुर: बुधवार को शराब तस्कर की तलाश में जांच अभियान चला रहे उत्पाद विभाग के दारोगा का ही अपहरण हो गया. सुपौल निवासी शराब तस्कर ने दारोगा को अपनी गाड़ी के अंदर जबरन खींच लिया और करीब पांच किलोमीटर दूर लेकर जाकर छोड़ते हुए कहा, जाइये सर आराम से अब ड्यूटी करिये. इसके बाद दूसरी वाहन से दारोगा वापस आये.
इस मामले की जानकारी होने पर विभाग के दूसरे दारोगा एक्टिव हुए. नवगछिया की ओर नाकेबंदी करायी. लेकिन शराब तस्कर पुलिस और उत्पाद विभाग को चकमा देकर रास्ता बदल सुपौल की ओर निकल गये. प्रभारी उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि बरारी थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया जा रहा है.
बुधवार सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने लोदीपुर में भारी संख्या में शराब पकड़ा था. उत्पाद इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि सहरसा के हकपाड़ा निवासी रंजीत कुमार दिल्ली नंबर की कार में शराब लेकर आ रहा था. पूछताछ में उसने बताया कि शराब से भरी गाड़ी लेकर आ रहे थे लेकिन शराब जिसका है वह दूसरी गाड़ी में उत्पाद विभाग या पुलिस पर नजर रखते हुए आगे जा रहा है. जानकारी के बाद विक्रमशिला पुल के पास नाकेबंदी की गयी. रंजीत से वाहन का नंबर लेकर उसका लोकेशन देखा गया.
विक्रमशिला पुल पर विभाग की टीम दारोगा लालू कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान दारोगा ने संदिग्ध वाहन को रोका. वाहन में बैठे लोगों से पूछताछ की जा रहा थी. उसी समय इन लोगों ने दारोगा का हाथ पकड़कर अपनी गाड़ी के अंदर खींच लिया. जब तक दारोगा कुछ समझ पाते उससे पहले वो गाड़ी के अंदर थे. गाड़ी को वहां से तेजी से निकाल लिया गया.
Also Read: Bihar News: मंत्री लेशी सिंह का फरार भतीजा अटिया गिरफ्तार, रिंटू सिंह हत्याकांड के आरोपित पर था इनाम
सूचना मिलने पर नवगछिया पुलिस से संपर्क कर नाकेबंदी करने का आग्रह किया गया. पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी कर दी. शराब तस्कर तेतरी जीरोमाइल के पास पहुंचे तो, सड़क पर जाम था. यह देख तस्करों ने दारोगा को अपने वाहन से उतार दिया. इसके बाद वे लोग मकनपुर के रास्ते भाग निकले. इसकी सूचना नवगछिया पुलिस को दी गयी. पुलिस ने इस वाहन का पीछा किया, लेकिन शराब तस्कर चकमा देकर भाग गये.
लोदीपुर में गिरफ्तार चालक रंजीत ने बताया कि जिसने उत्पाद दारोगा का अपहरण किया वह सुपौल निवासी दुर्गा चौधरी है. वह सुपौल में शराब तस्कर के रूप में जाना जाता है. इसके साथ पुरी टीम काम करती है. झारखंड, बंगाल समेत दूसरे राज्यों से शराब लाकर यह लोगों को होम डिलिवरी करता है.
घटना को लेकर दारोगा ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. हालांकि टीम के सदस्यों ने कहा कि अपहरण करने वाले तस्कर बख्शे नहीं जायेंगे. सभी पर मामला दर्ज कराया जायेगा और गिरफ्तारी होगी. वहीं उत्पाद विभाग के प्रभारी अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि डीएम के साथ बैठक में थे. शाम को मामले की जानकारी मिली है. घटना सही है, इसकी जांच गुरुवार को होगी. वहीं बरारी थाने में आवेदन दिया जा रहा है.
Posted By: Thakur Shaktilochan