कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू, मां दुर्गा का हुआ आगमन

शारदीय नवरात्र के पहले दिन गुरुवार की सुबह कलश स्थापना होने के साथ सभी दुर्गा मंदिर व पूजा पंडालों में भक्तिभाव से मां दुर्गा का पूजन शुरू हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 9:10 PM

शारदीय नवरात्र के पहले दिन गुरुवार की सुबह कलश स्थापना होने के साथ सभी दुर्गा मंदिर व पूजा पंडालों में भक्तिभाव से मां दुर्गा का पूजन शुरू हो गया. लोगों ने घर में भी विधि-विधानपूर्वक कलश पूजन कर आराधना शुरू की. श्रद्धालुओं ने मां के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा-आराधना की. शुक्रवार को मां के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा होगी.

गंगा स्नान के लिए घाट व पूजन के लिए मंदिरों में उमड़ी भीड़

गंगा स्नान के लिए विभिन्न गंगा तट एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, बरारी पुल घाट, बरारी सीढ़ी घाट, हनुमान घाट आदि में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस कारण बरारी मार्ग से लेकर तिलकामांझी चौक तक जाम लगा रहा. बूढ़ानाथ, आदमपुर शिवशक्ति मंदिर, कुपेश्वरनाथ, गोपेश्वरनाथ, दुग्धेश्वरनाथ, शैलेश्वरनाथ आदि मंदिरों में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.

पंडालों में पूजा शुरू, बजने लगे भजन

मंदिर व पंडालों में भक्ति गीत बजना शुरू हो गया. श्रद्धालुओं की भीड़ देर शाम तक लगी रही. भक्तों ने मां दुर्गा का आवाहन कर सुख-समृद्धि की कामना की. दुर्गापूजा को लेकर मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया संवारा जा रहा है.

बूढ़ानाथ में माता चंडी का भव्य शृंगार

बूढ़ानाथ मंदिर में माता चंडी का भव्य शृंगार कराया गया. महंत शिवनारायण गिरि के संचालन में दुर्गा सप्तशती पाठ हुआ. इस मौके पर प्रबंधक वाल्मिकी सिंह, दीपक सिंह, पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, बूढ़ानाथ सेवक संघ के चंद्रशेखर मिश्रा, नितिन भुवानिका, मनीष दास आदि का योगदान रहा.

महाशय ड्योढ़ी में चंडी पाठ

महाशय ड्योढ़ी, दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी, काजीपाड़ा, सरकारबाड़ी, रायबाड़ी में दुर्गा सप्तशती पाठ किया गया, जबकि बरारी, बड़ी खंजरपुर, छोटी खंजरपुर, तिलकामांझी, मोहदीनगर, परबत्ती, उर्दू बाजार, मंदरोजा, कंपनीबाग, लहेरी टोला, हड़ियापट्टी आदि में पहली पूजा की गयी. अलीगंज स्पिनिंग मिल दुर्गास्थान में कलश स्थापित पूजा की गयी. पंडित राकेश झा, दीपक कुमार मिश्रा, आलोक कुमार ने वैदिक विधि-विधान से पूजन कराया. व्यवस्थापक अधिवक्ता निशित मिश्रा ने बताया कि यहां स्थायी प्रतिमा स्थापित है. प्रतिमा की स्थापना स्पिनिंग मिल कर्मचारी यूनियन की ओर से की गयी है.

मारवाड़ी पाठशाला में कलश की स्थापना

जुबक संघ की ओर से मारवाड़ी पाठशाला परिसर में सचिव बबन साहा के संचालन में कलश स्थापित की गयी. जुबक संघ की ओर से मेला लगाया जायेगा. मुंदीचक वैष्णो दरबार में अध्यक्ष छोटू सिंह के संचालन में पूजन कराया गया. यहां स्थायी प्रतिमा स्थापित है. यहां भी वैदिक विधि-विधान से कलश स्थापित की गयी.

आदमपुर दुर्गा स्थान, मुंदीचक गढ़ैया व कचहरी चौक में बना भक्तिमय माहौल

आदमपुर दुर्गा स्थान में डॉ आनंद मिश्रा व सचिव राकेश दुबे उर्फ गुड्डू दुबे के संचालन में वैदिक विधि-विधान से कलश स्थापन हुआ. पंडित सुनील झा ने पूजन कराया. कचहरी चौक पर सत्कार क्लब की ओर से वैदिक विधि से पूजन कराया गया. सुबह 11:30 बजे कलश की स्थापना हुई. पंडित विपिन मिश्रा ने पूजन कराया. मेढ़पति अभिषेक किशोर, धर्मेंद्र कुमार, सत्यजीत सहाय आदि का योगदान रहा. मुंदीचक गढ़ैया में सचिव कुमार धर्मेंद्र के संचालन में वैदिक मंत्रोच्चारण से कलश स्थापन कराया गया.

सुबह पूजन व शाम में महाआरती

मोहद्दीनगर में आचार्य नवीनचंद्र झा ने पूजन करा कर कलश स्थापित कराया, कार्यक्रम में अध्यक्ष राकेश रंजन केसरी व सचिव प्रफुल्लचंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा. वहीं मिरजानहाट दुर्गा स्थान में सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार साह दीपू के संचालन में पूजन हुआ. अलीगंज, मंदरोजा में भी पूजा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version