स्वामी आगमानंद की अध्यक्षता में शरदोत्स सत्संग

खरीक के पूरब टोला ध्रुवगंज मैदान पर शरदोत्सव और नैमिषारण्य ऋषि-मुनि सत्संग स्वामी आगमानंद महाराज की अध्यक्षता में हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 12:44 AM

खरीक के पूरब टोला ध्रुवगंज मैदान पर शरदोत्सव और नैमिषारण्य ऋषि-मुनि सत्संग स्वामी आगमानंद महाराज की अध्यक्षता में हुआ. विवेकानंद कुंवर ने सत्संग का संयोजन किया. शरदोत्सव सत्संग की महत्ता व नैमिषारण्य की सार्थकता को समझाते हुए स्वामी जी ने कहा कि इस पवित्र स्थान को कई सिद्ध संत-महात्माओं की चरणधूली से स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त है. उन्होंने स्वरचित एक भजन को सुना कर लोगों को सराबोर कर दिया. दिलीप शास्त्री, मृत्युंजय कुंवर, पं प्रेमशंकर भारती, स्वामी मानवानंद, मनोरंजन प्रसाद सिंह, शिया शरण पोद्दार, प्रो डॉ ज्योतिंद्र चौधरी, प्रो (डॉ) संजय कुमार झा, गीतकार राजकुमार, सुबोध दा, धर्मानंद दा, सुमन भारद्वाज पुष्पा जी ने अपने विचार व्यक्त किये. गीतकार राजकुमार ने जीवन में सत्संग की आवश्यकता, सद्गुरु की महत्ता और महारास की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि इन सारी जीवनोपयोगी प्रसंगों को हम तभी अनुभव कर सकते हैं जब हमारी चेतना परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज जैसे सिद्ध सद्गुरु से जुड़ी होती है. उन्होंने अपनी काव्य रचना से कहा कि नैमिषारण्य में छाया उमंग, क्योंकि स्वयं गुरुदेव ही करा रहे सत्संग. मौके पर स्वामी शिव प्रेमानंद भाई जी, कुंदन बाबा, पं अनिरुद्ध शास्त्री, दीपक यादुका, विवेक जी, चाहत सहित भगवत प्रेमी ग्रामीण उपस्थित थे.

जदयू संगठन की समीक्षा बैठक

प्रखंड रंगरा चौक के पंचायत तीनटंगा दियारा दक्षिणी दुर्गा मंदिर परिसर में जदयू संगठन की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता भोला मंडल ने किया. जिसमें गोपालपुर विस प्रभारी संतोष सहनी ने प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड कमेटी के सदस्यों से बात कर पंचायत कमेटी की सूची एवं प्रखंड कमेटी की सूची को सत्यापित किया और पंचायत एवं प्रखंड अध्यक्ष के दायित्व को विस्तार से बताया. बैठक में जिला उपाध्यक्ष सुबोध साह, उमेश चंद्र पटेल, जिला सचिव व्यास जी दास, संजय सिंह, जिला 20 सूत्री सदस्य मदन राम अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह निषाद, महिला जिला अध्यक्ष पायल कुमारी, महिला प्रखंड अध्यक्ष सोनी देवी, विनोद मंडल, राजनंदनी देवी, पंचायत अध्यक्ष नित्यानंद यादव, शंकर मंडल, सुशील मंडल, संजय मंडल, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष भीम शर्मा, छगुंरी मंडल, दिलीप मंडल, आनंद कुमार, प्रमोद सिंह व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version