Bhagalpur news शवनम गैंग का 50 हजार का इनामी लूट की योजना बनाते गिरफ्तार

शबनम यादव गैंग का लूट की योजना बनाते 50 हजार का इनामी अपराधी को नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 11:53 PM
an image

शबनम यादव गैंग का लूट की योजना बनाते 50 हजार का इनामी अपराधी को नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने पीसी कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नदी थाना के बड़ी खाल दियारा स्थित शबनम यादव के बासा के पास कुख्यात शबनम यादव व गिरोह के अन्य सदस्य लूटपाट व बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से हथियार से लैस हो योजना बना रहे हैं. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस ने छापेमारी की, तो आठ में से एक आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित नारायणपुर का मुकेश यादव है. मुकेश यादव का लंबा आपराधिक इतिहास है. पुलिस ने मुकेश यादव को जेल भेज दिया. हथियार के साथ कुख्यात मनोज कटैया बहियार से गिरफ्तार नदी थाना की पुलिस ने हथियार के साथ कुख्यात बदमाश को कटैया बहियार से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित खरीक थाना क्षेत्र नया भवनपुरा का मनोज सिंह है. इस संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि नदी थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि नया भवनपुरा का मनोज सिंह अवैध हथियार से लैस होकर कटैया बहियार में खेत जुतवा रहा है. सूचना का सत्यापन के थानाध्यक्ष नदी थाना कटैया बहियार के पास पहुंचे, तो देखें कि एक व्यक्ति अपने हाथ में हथियार व झोला टांगे पुलिस को देख झाड़ी की ओर भाग रहा हैं, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ कर तलाशी ली गयी. तलाशी में उक्त व्यक्ति के पास से एक दो नाली बंदूक व 39 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. नवगछिया नदी थाना में आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मनोज सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपित के विरुद्ध खरीक थाना में हत्या और जानलेवा हमला करने की अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version