सिमुलतला विद्यालय में प्रवेश के लिए दो जून तक फार्म भर सकेंगे विद्यार्थी
वायरल ऑडियो मामले में बीपीएम और डीपीओ से स्पष्टीकरण
BHAGALPUR_NEWS सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए छात्र – छात्राएं दो जून तक फार्म भर सकेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति परीक्षा फार्म और परीक्षा शुल्क जमा करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. संबद्ध विद्यालयों में मिशन दक्ष के विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की होगी जांच मिशन दक्ष के तहत 28 मई को आयोजित विशेष परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यालय प्रधान के स्तर से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए नजदीक के संबद्ध विद्यालयों में समय से पहुंचायेंगे. ताकि वहां के शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर सकें. कोई भी शिक्षक अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच नहीं करेंगे. उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 29 व 30 मई को होगी. दक्ष परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं का रिजल्ट मूल्यांकन पंजी में किया जायेगा. विशेष दक्ष परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले के 5वीं व 7वीं की विशेष परीक्षा के लिए बनाये गये नियंत्रण कक्ष द्वारा ही समन्वय स्थापित किया जायेगा. शैक्षणिक सत्र 2023-24 में पांचवीं व आठवीं की वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण व अनुपस्थित छात्र-छात्राओं की पुनः परीक्षा 21 से 28 मई के बीच आयोजित की जा रही है. वायरल ऑडियो मामले में बीपीएम और डीपीओ से स्पष्टीकरण शनिवार को मध्याहन भोजन डीपीओ आनंद विजय और नवगछिया प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक धनश्याम कुमार के बीच हुई बातचीत का आपत्तिजनक ऑडियो वायरल होने के मामले में दोनों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. मालूम हो कि वायरल ऑडियो में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा तक पहुंची तो उन्होंने मामले को गंभीता से लते हुए दोनों से स्पष्टीकरण पूछा है. मालूम हो कि वायरल ऑडियो में एक अधिकारी द्वारा बीपीएम को खाल खींच लेने की धमकी देने और जलील करने की बात कही जा रही है. हालांकि मामले पर बीपीएम घनश्याम पहले ही कह चुके हैं कि यह एक अधिकारी और उनके बीच का मामला है और मामले में सुलह हो चुकी है. इंजीनियरिंग कॉलेज में पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा शुरू भागलपुर. भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी है. एकल पाली में दिन के 11 बजे से 2 बजे तक ली गयी. प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश ने बताया कि परीक्षा कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया गया है. प्राचार्य ने बताया कि 15 जून से गर्मी की छुट्टी संभावित है. छुट्टी से पहले परीक्षा कार्यक्रमों को संपन्न करा लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है