Loading election data...

Bhagalpur_News जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर के चुनाव सात जुलाई को

भागलपुर शिक्षक संघ का चुनाव सात जुलाई को

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:41 PM

भागलपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक संघ भवन के प्रशाल में जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक में संपूर्ण कार्यकाल के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रधान सचिव राणा कुमार झा के द्वारा प्रस्तुत किया गया. इसे सभी सदस्यों द्वारा सम्यक चर्चा के बाद सर्वसम्मति से पारित किया गया. प्रधान सचिव के द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को राज्य एवं जिले के चुनाव की जानकारी दी गयी. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पटना का चुनाव 30 जून रविवार को होना है. चुनाव प्रारंभ होने के पूर्व प्रतिनिधि सभा की बैठक दिन के 10 बजे से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में होना तय है. चुनाव स्थल बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ एग्जिवीशन रोड पटना निर्धारित है. राज्य संगठन के चुनाव में राज्य प्रतिनिधि मतदाता होते हैं. भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 80 राज्य प्रतिनिधि निर्वाचित हैं.

सात जुलाई को होगा जिले का चुनाव

संघ के पदाधिकारियों से सभी प्रतिनिधियों से पटना चल कर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी. जानकारी दी गयी कि जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर के चुनाव सात जुलाई रविवार को निर्धारित है. यह चुनाव जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भवन भागलपुर के प्रशाल में होना है. जानकारी दी गयी कि जिले के चुनाव में राज्य एवं जिला प्रतिनिधि दोनों ही मतदाता होते हैं. जिले के चुनाव में कुल 245 शिक्षक मतदाता हैं.

सभी सरकारी स्कूलों में नौवीं और दसवीं की मासिक परीक्षा शुरू

भागलपुर. सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में सोमवार से नौंवी और दसवीं की मासिक परीक्षा शुरू हो गयी है. परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारीगण दिनभर स्कूलों की मॉनिटरिंग करते रहे. मालूम हो कि जिले में एक लाख से अधिक परीक्षार्थी नौंवी और दशवीं की मासिक परीक्षा में भाग ले रहे हैं. जानकारी मिली है कि नौंवी और दशवीं की मासिक परीक्षा का समापन मंगलवार को किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version