आज धूमधाम से होगी शिल्पराज विश्वकर्मा की पूजा

जिले के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठान, लोहापट्टी, सोनापट्टी समेत अन्य व्यावसायिक केंद्रों में मंगलवार को शिल्पराज विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 8:58 PM

जिले के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठान, लोहापट्टी, सोनापट्टी समेत अन्य व्यावसायिक केंद्रों में मंगलवार को शिल्पराज विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से होगी. दूसरे दिन बुधवार को भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का जलाशयों में विसर्जन होगा. शिल्पराज विश्वकर्मा के स्वागत को शहर तैयार है. सोमवार को देर शाम तक इसको लेकर पूजा की तैयारियां पूरी की कर ली गयी. पूजा के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज, ट्रिपल आइटी, कृषि विवि, आइटीआइ व पॉलिटेक्निक संस्थान, रेलवे सहित विभिन्न मोटर गैराजों, वाहन एजेंसियों व बिजली उपकेंद्रों को आकर्षक ढंग से सजाया जा चुका है.

आज सोनापट्टी में भजन संध्या की धूम, तो कल सर्राफा बाजार रहेगा बंद: सोनापट्टी में मंगलवार को प्रतिमा स्थापित कर सुबह 11 बजे पूजन कराया जायेगा. जिला स्वर्णकार संघ के पूर्व सचिव विजय साह ने बताया कि संध्या में भजन संध्या की धूम होगी. दूसरे दिन बुधवार को प्रतिमा विसर्जन को लेकर पूरा सर्राफा बाजार बंद रहेगा. अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा, पूर्व सचिव विजय साह, सचिव संजय पोद्दार आदि लगे हैं.

रेलवे में विधि-विधान से होगी पूजा

रेलवे के इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल विभाग के अलावा लोको, आइओडब्ल्यू, पीडब्ल्यूआई में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा विधि-विधान से होगी. इसके अलावा रानी तालाब स्थित सबौर रोड स्थित लगुन हुंडई के मुख्य शोरूम, टाटा मोटर्स के औद्योगिक क्षेत्र स्थित सर्विसिंग शोरूम में भगवान विश्वकर्मा की पूजा होगी. पूजा के दिन सभी पुराने ग्राहकों को विधिवत आमंत्रित किया गया है. चिंताहरणेश्वर महादेव-महावीर मंदिर, अलीगंज स्थित मारुति शोरूम, शर्वा टीवीएस, हीरो शोरूम, पटल बाबू रोड स्थित होंडा शोरूम में पूजा-अर्चना होगी. अलीगंज स्थित आनंद मोटर्स शोरूम में कुमार आनंद के संचालन में भगवान विश्वकर्मा की पूजा वैदिक विधि-विधान से होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version