13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news मंच पर पहुंचते ही शीर्षा रक्षित ने गीतों से मचाया धमाल

इंडियन आइडल फेम शीर्षा रक्षित ने सजदा तेरा सजदा करू मैं तेरा सजदा... गाने के साथ स्टेज पर आयी. एक से बढ़कर एक गाने से सर्द रात में भी युवाओ को गर्मी का एहसास करा दिया.

अशद अशरफी, कहलगांव इंडियन आइडल फेम शीर्षा रक्षित ने सजदा तेरा सजदा करू मैं तेरा सजदा… गाने के साथ स्टेज पर आयी. एक से बढ़कर एक गाने से सर्द रात में भी युवाओ को गर्मी का एहसास करा दिया. कोई यहां नाचे, कोई वहां नाचे, सारा जहां नाचे नाचे…, ओ मेरी जोहरा जबी, तुझे मालूम नहीं तुम अभी भी है हंसी…, कजरा मोहब्बत बाला अंखियों में ऐसा डाला, कजरा ने ले ली मेरी जान…,:झुमका गिरा रे बरैली के बाजार में… कजरारे-कजरारे तेरे काले-काले नैना…, एक पंजाबन कुड़ी पंजाबन दिल चुरा के ले गयी, सोना-सोना दिल मेरा सोना…, मेरा लाल दुपट्टा मेरा लाल दुपट्टा…, नींद चुरायी मेरा किसने ओ सनम तू ने तू ने, चैन चुराया मेरा किसने ओ सनम तू ने तू ने…,आजा आजा बैंड बाजा लेकर आजा दुल्हे राजा…, बहुत प्यार करते है तुमको सनम कसम चाहे ले लो खुदा की कसम…, लैला मैं लैला, कैसी मैं लैला हर कोई चाहे हमसे मिलना अकेला…,मेरे महबूब कयामत होगी, आज रुसवा तेरी महफिल में मुहब्बत होगी…, मिले हो तुम हमको किश्मत से…, कुछ ऐसा कर कमाल कि तेरा हो जाउ,मैं किसी और की हूं .फिलहाल के मैं तेरा हो जाउ…,प्यार झूठा था, तो जताया ही क्यू, ऐसे जाना था तो आया ही क्यू…,केसरिया तेरा…, आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए…, मैं तो यारी यारी यारी मैं तो लूट गया…तेरी आंखा के ये काजल मैनू पल पल तड़पावें…, बीड़ी जलैले जिगर से पिया जिगर मा बड़ी आग है…, प्रेम जाल में फंस गयी हम तो प्रेम…, ऐसा मेरा प्यार है, त ही मेरा दिलदार है…के गाने से देर रात तक युवा झूमते रहे. शीर्षा रक्षित को अनुमंडलाधिकारी अशोक कुमार मंडल, डीसीएलआर सरफराज नवाज व समिति के पवन कुमार भारती, जिप सदस्य सोनी कुमारी, नीतिन कुमार, गौतम कुमार चौधरीने सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें