शिव कुमार जिला संयोजक, हरि व मनोज शर्मा सह संयोजक बने
इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर कार्यसमिति की मासिक बैठक शनिवार को चेंबर कार्यालय में हुई.
इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर कार्यसमिति की मासिक बैठक शनिवार को चेंबर कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने की. चेंबर महासचिव सीए पुनीत चौधरी ने बताया कि बैठक का मूल उद्देश्य आगामी कार्यसमिति चुनाव को लेकर उप समिति का गठन किया गया. इसमें संयोजक शिव कुमार जिलोका, हरि प्रसाद शर्मा व मनोज शर्मा को उप संयोजक एवं नवगछिया के लिए नरेश केडिया के नाम पर चयन किया गया. बैठक में नगर निगम द्वारा लिए जानेवाले होल्डिंग टैक्स की दर में हुई अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर सदस्यों ने इसकी काफी भर्त्सना की एवं पुरजोर विरोध किया. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि इस संबंध में संबंधित मंत्रालय से चेंबर पत्राचार भी करेगा. इस मौके पर उपाध्यक्ष शरद सालारपुरिया, अजीत जैन, सचिव प्रदीप जैन, डॉ पंकज टंडन, सुमित जैन, ओमप्रकाश कानोडिया, बद्री प्रसाद छापोलिका, रोहित बाजोरिया,अभिषेक जैन, अमरनाथ गोयनका, अरुण चोखानी, रमण साह आदि उपस्थित थे.
कोतवाली थाना परिसर में आधार शेडिंग कैंप कल से
जगदीशपुर अंचल कार्यालय की ओर से सोमवार को कोतवाली थाना परिसर में आधार शेडिंग कैंप का शुभारंभ किया जायेगा. उक्त जानकारी अंचलाधिकारी स्मिता कुमारी ने दी. उन्होंने बताया कि यह कैंप एक सप्ताह तक सुबह 10 से शाम चार बजे तक लगाया जायेगा. इस दौरान रैयत अपनी जमीन की जमाबंदी के साथ आधार व मोबाइल नंबर को लिंक करा सकेंगे, ताकि जमीन की किसी तरह की धोखाधड़ी व अन्य समस्या से बच पायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है