सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर सज गये शिवालय, होंगे विविध आयोजन

शिवालयों में दूसरी सोमवारी को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. कहीं दूब व फूल से शृंगार होगा,

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 9:25 PM

शिवालयों में दूसरी सोमवारी को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. कहीं दूब व फूल से शृंगार होगा, तो कहीं एक लाख बेलपत्र व अलग-अलग फूलों से अभिषेक, कहीं पंचामृत से अभिषेक की तैयारी है. सभी शिवालयों का पट अहले सुबह आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा. प्रबंधक वाल्मिकी सिंह ने बताया कि बूढ़ानाथ मंदिर में पुरुष व महिला श्रद्धालु के लिए अलग-अलग प्रवेश की व्यवस्था की गयी है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. महंत अरुण बाबा ने बताया कि शिवशक्ति मंदिर में भक्तों के लिए एक टैंकर गंगा जल और सैकड़ों जलपात्र की व्यवस्था की गयी. एक दिन पहले भंडारा का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बांटे गये. कोतवाली चौक कुपेश्वरनाथ मंदिर के महंत विजयानंद शास्त्री ने बताया कि दूसरी सोमवारी पर पंचामृत से अभिषेक होगा. 11 पंडितों द्वारा पूजन कराया जायेगा.

भूतनाथ में 11 तरह के 101 फलाें से होगी शृंगारी

भूतनाथ के श्रद्धालु तिरूपतिनाथ यादव ने बताया कि दूसरी सोमवारी पर 11 तरह के 101 किलोग्राम फलों से शृंगारी होगी. इसके अलावा जागेश्वरनाथ मंदिर, शैलेश्वरनाथ मंदिर, दुग्धेश्वरनाथ मंदिर आदि शिवालयों में एक लाख से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version