19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवांश, अदिति, रोनित, अराध्या व ऋषभ ने जीता मैच

सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर स्टेडियम में चल रहे दो दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया.

सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर स्टेडियम में चल रहे दो दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में 16 कैटेगरी में मैच खेला गया. विभिन्न वर्गों में खेले गये फाइनल मुकाबले में शिवांश, अदिति, रोनित, अराध्या, ऋषभ ने खिताब पर कब्जा जमाया. पुरस्कार वितरण समारोह में सिटी एसपी के रामदास विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. हॉक्स स्पोर्टस क्लब के अध्यक्ष ओपी सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. प्रतियोगिता में जिले भर से करीब 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया. मौके पर सुनील कुमार धारुका, एचएफ खान, कृष्णा गोविंद अग्रवाल आदि मौजूद थे. फाइनल के नतीजे – बालक अंडर-11 में शिवांश तिवारी ने कुमार शिवांश का और बालिका अंडर-11 में अदिति आर्या ने वर्तिका प्रेयशी को हाराकर विजेता बने. बालक अंडर-13 में रोनित सिन्हा ने अमृत राज व अराध्या पीहू ने अर्पिता झा को पराजित किया. बालक अंडर-15 में ऋषभ सिन्हा ने सुयश शर्मा, बालक अंडर-15 डबल में ऋषभ सिन्हा व रोनित सिन्हा ने शास्वत दास व अनिकेत राज को हराया. बालिका अंडर-15 में अराध्या पीहू ने सृष्टि प्रिया, बालक अंडर-19 में पीयूष कुमार झा ने आलोक कुमार को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं, बालक अंडर-19 डबल में आलोक कुमार व आदित्य कुमार ने सईम एवं पीयूष कुमार झा, बालिका अंडर-19 में सृष्टि प्रिया ने रिचा राणा को हराया. पुरुष सिंगल में रिशु कुमार ने रूपेश राज, पुरुष डबल में सब्बी नसीर व अभिजीत सेठ ने सूर्यकांत प्रताप व रूपेश राज को पराजित किया.महिला सिंगल में इशिता ने रश्मि गुप्ता को हराया. वेटरंस डबल्स में रोबिन व नितेश ने अंबिका कुमार व अंशु कुमार को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें