खराब मौसम की वजह से पीएम के कार्यक्रम की तैयारी के लिए नहीं पहुंच सके शिवराज : प्रदेश अध्यक्ष
खराब मौसम की वजह से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भागलपुर नहीं आ सके. वह 24 फरवरी को पीएम मोदी के भागलपुर कार्यक्रम की तैयारी के लिए यहां आने वाले थे.
खराब मौसम की वजह से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भागलपुर नहीं आ सके. वह 24 फरवरी को पीएम मोदी के भागलपुर कार्यक्रम की तैयारी के लिए यहां आने वाले थे. शुक्रवार को परिसदन में यह जानकारी प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने दी. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जल्द ही भागलपुर आएंगे और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को अंतिम रूप देंगे. कार्यक्रम स्थल का चयन भी किया जायेगा.
डॉ जायसवाल ने बताया कि भागलपुर में पीएम कई प्रमंडल से किसानों को खेती-किसानी को लेकर संबंधित करेंगे. वह देश व सूबे में जारी कृषि योजनाओं से किसानों को अवगत कराएंगे. उन्होंने कहा कि पीएम का यह कार्यक्रम पहले पूसा विवि में तय था, लेकिन प्रधानमंत्री ने इसके लिए भागलपुर की धरती को चुना है.प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री ने कहा कि पूर्व पीएम सह भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती है. जननायक ने गरीब व पिछड़ों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है. उन्होंने बाबा साहब के सपने को साकार करने के लिए हमेशा सादगी से जीवन यापन किया. एनडीए की सरकार ने जननायक को भारत रत्न से सम्मानित किया.
लालू- तेजस्वी का परिवार अपराध का जनक, मांझी जी का मन कभी नहीं डोला,यह अफवाह
तेजस्वी यादव के बयान को आड़े हाथों लेते हुए जायसवाल ने कहा कि बिहार में तेजस्वी-लालू का परिवार ही अपराध का जनक है. जीतन राम मांझी के बारे में कहा कि उनका मन नहीं डोल रहा है, यह बकवास है. वह एनडीए के साथ मजबूती से हैं. उन्होंने कहा कि सूबे में जिलों में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहा है, इसके लिए मैं 41 दिन की यात्रा पर हूं. भागलपुर में भी एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, पीरपैंती विधायक ई. ललन पासवान, कहलगांव विधायक पवन यादव, विधान पार्षद डॉ एनके यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा, डॉ प्रीति शेखर, आलोक सिंह बंटू, निक्कू चौबे सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है