दुकानदार ने उधार चुकाने को बोला, तो शरीर पर उढ़ेल दी खौलती चाय, घायल चाय दुकानदार अस्पताल में भर्ती

भागलपुर. तातारपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक स्थित भागलपुर जंक्शन के पूर्वी गेट के सामने मौजूद एक चाय दुकानदार पर शनिवार रात साढ़े ग्यारह बजे एक ग्राहक ने खौलती हुई चाय उढ़ेल दी. चाय उढ़ेलने वाला व्यक्ति नशे में बताया जा रहा है. इधर, गंभीर रूप से घायल चाय दुकानदार को पुलिस ने इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में देर रात भर्ती कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2020 6:54 AM

भागलपुर. तातारपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक स्थित भागलपुर जंक्शन के पूर्वी गेट के सामने मौजूद एक चाय दुकानदार पर शनिवार रात साढ़े ग्यारह बजे एक ग्राहक ने खौलती हुई चाय उढ़ेल दी. चाय उढ़ेलने वाला व्यक्ति नशे में बताया जा रहा है. इधर, गंभीर रूप से घायल चाय दुकानदार को पुलिस ने इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में देर रात भर्ती कराया.

मनीष ठाकुर स्टेशन चौक पर अपनी चाय की दुकान लगाता है

परबत्ती के नौवा टोली निवासी मनीष ठाकुर स्टेशन चौक पर अपनी चाय की दुकान लगाता है. हर रोज की तरह शनिवार वह अपनी दुकान खोल कर बैठा था. इसी दौरान रात साढ़े ग्यारह बजे हंड़ियापट्टी का रहने वाला युवक मोंटी उसकी दुकान पर आ पहुंचा.

सिगरेट के बकाये पैसे चुकता करने को कहा तो दुकान में चूल्हे पर खौल रही चाय की केतली उठाकर उढ़ेल दी

घायल मनीष ठाकुर ने बताया कि मोंटी नशे की हालत में लग रहा था और उसने सिगरेट मांगी. जिसपर उन्होंने पुरानी सिगरेट के बकाये पैसे चुकता करने को कहा. इस बात पर आगबबूला होकर मोंटी ने दुकान में चूल्हे पर खौल रही चाय की केतली उठाकर मनीष पर उढ़ेल दी. जिससे मनीष झुलस गया. घटना की सूचना पाकर तातारपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची. हालांकि खबर लिखे जाने तक मोंटी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था.

Next Article

Exit mobile version