गाड़ी की बैट्री को लेकर दुकानदार ने ग्राहक को पीट दिया. मामला नवगछिया थाना क्षेत्र नवगछिया बस स्टैंड की है. पीड़ित ने नवगछिया थाने में आवेदन देकर आरोपित पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. थाने में दिये आवेदन में पीड़ित गोपालपुर थाना के डुमरिया के सुधांशु शेखर ने बताया है कि नवगछिया बस स्टैंड स्थित इमरान आटो इलेक्ट्रिक से 23 नवंबर को चार चक्का गाड़ी की बैटरी खरीदी थी. बैटरी खरीदते समय दुकानदार मो मोइन ने कहा था कि बैटरी की गारंटी एक साल है. बैटरी दो माह में ही खराब हो गयी. नयी बैटरी की मांग की, तो मारपीट की.
नाबालिग अपहृत लड़की पुलिस को मिली
सन्हौला थाना क्षेत्र के एक गांव से पिछले तीन दिन पूर्व शादी की नीयत से अपहृत 14 वर्षीया नाबालिग लड़की सन्हौला थाना की पुलिस को अंतिचक थाना क्षेत्र से रविवार को मिल गयी. नाबालिग का कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की की मां के बयान पर दो दिन पहले अंतिचक थाना क्षेत्र के एक युवक के खिलाफ शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था. सोमवार को पुलिस उक्त लड़की का कोर्ट में बयान दर्ज करायेगी. आरोपित युवक पुलिस की गिरफ्त से फरार है. गिरप्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.घर से नकदी, मोबाइल व कागजात चोरी की प्राथमिकी
जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आजमपुर कनेरी के सुरेश यादव ने जगदीशपुर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि 28 दिसंबर की रात चोर ने छत के रास्ते उसके घर में घुस कर 22 हजार रुपये नकद, मोबाइल व जरूरी कागजात की चोरी कर ली है. रविवार की सुबह जब जगे तो जिस थैले में पैसा, जरूरी कागजात व आइडी प्रूफ व मोबाइल गायब था. चोरी का पता चलने के बाद सुरेश यादव ने थाने में गांव के ही एक युवक पर चोरी का संदेह जताते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि चोरी होने बाद सुबह पता चला कि उक्त गांव के कैलू पासवान की दुकान से 1800 रुपये की चोरी की है. उसे चोरी करते कैलू पासवान ने देख लिया था. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है