Bhagalpur news लैलख ने डोभी की टीम को 1-0 से हराया
44वां एसएफसी चैलेंज शील्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का चौथा नॉकआउट मैच रविवार को लैलख और डोभी की टीमों के बीच खेला गया
कहलगांव धनौरा पंचायत के चांयटोला कैथपुरा के मवि के खेल मैदान पर चल रहे 44वां एसएफसी चैलेंज शील्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का चौथा नॉकआउट मैच रविवार को लैलख और डोभी की टीमों के बीच खेला गया. लैलख की टीम 1-0 से विजयी हुई. खेल के प्रथम हाफ में दोनों टीमों में से कोई टीम गोल नहीं कर पायी. खेल के दूसरे हाफ के 44वें मिनट में लैलख के आठ नंबर जर्सी में खेल रहे खिलाड़ी सौरभ कुमार ने निर्णायक गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी, जो अंत तक कायम रही. डोभी की टीम अंत तक कोई गोल नहीं कर पायी. रेफरी रामानंद, उदय और रॉकी थे. कमेंटेटर पवन, गौतम कर रहे थे. मैच देखने सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उपस्थित थी.
कैप्टन काॅलिंग प्रीमियम लीग टी-10 क्रिकेट मैच का उद्घाटन
खरीक इंटर स्कूल खरीक मैदान पर रविवार को कैप्टन काॅलिंग प्रीमियम लीग टी-10 क्रिकेट मैच का उद्घाटन डाॅ आलोक, आजाद अंसारी, अंसार अंसारी, अतहर आलम ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन मैच वाइसीसी खरीक और चापर टीम के बीच खेला गया. टाॅस हार कर पहले बल्लेबाजी कर खरीक की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 232 रनों का स्कोर खड़ा किया..जवाब में उतरी चापर की टीम ने निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 74 रनों पर ही पूरी टीम सिमट गयी और 158 रनोंं से मैच हार गयी. मैच का आयोजन कमेटी ने भोपाली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया. आयोजन कमेटी के परवेज आलम, प्रवीण यादव, आजाद अंसारी, इकबाल कासिम, सिंटू यादव, संतोष कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार में 31 हजार रुपये नकद और ट्राॅफी व द्वितीय पुरस्कार में 21 हजार रुपये नकद व ट्राॅफी दिया जायेगा.खेल प्रतियोगिता को लेकर बच्चों का पंजीयन पांच तक
मशाल, 2024 खेल प्रतियोगिता स्कूल स्तर से शुरू होगी. इसके लिए बच्चों का पंजीयन शुरू हो गया है. पांच विधा में प्रतियोगिता को लेकर बच्चों का पंजीयन पांच जनवरी तक होगा. स्कूल प्रधान को निर्देशित किया गया है. बीआरसी के बीपीएम पुष्कर कुमार ने बताया कि संकुल संसाधन केंद्र के संचालक, खेल शिक्षक, कंम्प्यूटर शिक्षक संकुलाधीन स्कूल का सतत् अनुश्रवण व तकनीकी अनुसमर्थन कर ससमय पंजीयन का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे. प्रतिदिन की प्रगति बीआरसी को रिपोर्ट करेंगे. सभी मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों से दो शिक्षक, एक शारीरिक शिक्षा शिक्षक व एक कंम्प्यूटर शिक्षक को खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर प्रशिक्षण 26-28 दिसंबर को दिया गया है. शत प्रतिशत स्कूल से प्रत्येक विधा में अंडर 14 व अंडर 16 बालक/बालिका वर्ग में बच्चों का पंजीयन कराना है. प्रखंड स्तर पर एक कोषांग का गठित कर वैसे विद्यालय प्रधान जिनके द्वारा ससमय बच्चों के पंजीयन कराने में रुचि नहीं ली जा रही है. चिह्नित कर कार्रवाई की अनुशंसा के साथ जिला कार्यालय को प्रतिवेदित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है