3.5 किलो प्लास्टिक बैग जब्त करने पर दुकानदार ने किया हंगामा

नगर निगम अतिक्रमण शाखा की ओर से सोमवार को तिलकामांझी हटिया रोड समीप अतिक्रमण व प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 9:24 PM

नगर निगम अतिक्रमण शाखा की ओर से सोमवार को तिलकामांझी हटिया रोड समीप अतिक्रमण व प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया. तिलकुट दुकान में छापेमारी करके 3.5 किलोग्राम प्लास्टिक बैग जब्त किया गया. इसके बाद दुकानदार ने हंगामा शुरू कर दिया और कहा कि केवल एक दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई क्यों हो रही है. सभी दुकानदार से जुर्माना लिया जाये और उनका सामान जब्त किया जाये, तभी उन पर कानूनी कार्रवाई करें. नगर निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी वशिष्ठ कुमार ने पुलिस की मदद से दुकानदार से 2000 रुपये जुर्माना भी वसूला और हंगामा शांत कराया.

स्वच्छ भारत अभियान के तहत शुरू हुआ सफाई अभियान

स्वच्छ भारत अभियान के तहत सोमवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में सफाई अभियान शुरू किया गया. वार्ड 14 के आमिर हसन लेन में जेसीबी से सफाई की गयी. पार्षद अनिल पासवान, वार्ड प्रभारी गुड्डन ने सहयोग किया. इसके अलावा नगर निगम कार्यालय परिसर में फॉगिंग करायी गयी, ताकि ठंड के दिनों में बढ़ रहे मच्छर के प्रकोप को कम किया जा सके. स्वास्थ्य शाखा प्रभारी विकास हरि ने बताया कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग को सुधारने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पूरे शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में कार्य हो रहे हैं. इसे लेकर आमलोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जायेगा, ताकि कहीं भी कूड़ा नहीं फेंकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version