बिहार के भागलपुर में दुकान के अंदर फंदे से लटकी मिली चाय बेचने वाले की लाश, मौत की गुत्थी उलझी

Bihar News: बिहार के भागलपुर में एक चाय बेचने वाले का शव उसके दुकान में फंदे से लटका मिला. पुलिस मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 3, 2025 7:15 AM
an image

भागलपुर के कजरैली थाना क्षेत्र के गौराचौकी पेट्रोल पंप के सामने एक चाय दुकानदार का शव दुकान में फंदे से लटका हुआ मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. इसकी सूचना पाकर कजरैली पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया. टीम व परिजनों के पहुंचने के बाद ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया और शव को नीचे उतारा. मौत की गुत्थी उलझी हुई है.

एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जमा किए

मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने प्रयोग किये गये रस्सी को जब्त किया. पुलिस ने मौके से मृतक का मोबाइल भी जब्त किया है. मृतक की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के खीराबांध गांव निवासी मो. अफसर (45) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, भागलपुर में भी करवट लेगा मौसम…

मृतक की बेटी ने क्या कहा…

मृतक की बेटी समा ने बताया कि उसकी मां दिल्ली गयी है. उनका वहां का राशन कार्ड बना है. वहां वोट भी डालकर और राशन कार्ड लेकर आने की बात कही थी. बेटी ने बताया कि अब्बू (अफसर) दो दिन पहले घर आये थे. बीती रात उनसे बात हुई थी. उन्होंने कहा था सुबह दूध लेकर घर आयेंगे.

फोन करने पर नही किया रिसीव तो हुआ शक

मृतक की बेटी ने बताया कि पिता को सुबह सात बजे जब उनको फोन किए तो रिसीव नहीं किये. 10 बजे के करीब घटना की सूचना मिली. बेटी ने किसी प्रकार के तनाव में रहने की बात से इनकार किया. बताया जाता है कि दुकान में अंदर और बाहर दोनों तरफ से ताला जड़ा हुआ था. अंदर में चाबी रखी हुई थी. दुकान झोपडीनुमा है जिसमे आसानी से अंदर भी प्रवेश किया जा सकता है. पुलिस हर पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है. मृतक की बेटी ने बताया कि पिता को न किसी से विवाद था और न ही कोई तनाव था. मौत की वजह कोई नहीं समझ पा रहा है.

बोले थानाध्यक्ष

कजरैली थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पायेगा. मृतक का मोबाइल को जब्त किया गया है.

Exit mobile version