Bhagalpur News: ठंड की दस्तक के साथ हिमाचल और तिब्बत के दुकानदारों ने लगाया बाजार, चाइनीज कंबल और जयपुरी रजाई की अधिक डिमांड
Bhagalpur News : भागलपुर में इस बार सर्दी शुरू होते ही ठंड से बचाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक और ऊनी कपड़ों का बाजार सज गया है. बाजार का कारोबार दो अरब से अधिक होने की उम्मीद है. मूवेबल हीटर, ओएफआर, पोंचो, चाइनीज कंबल और बालों के लिए ऊनी स्वेटर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं.
Bhagalpur News: भागलपुर में ठंड के दस्तक देते ही फुटपाथ से लेकर शोरूम तक ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकानें सज गई हैं. इतना ही नहीं मैदान में मेला लगा है तो शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर बिक्री का आयोजन किया गया है. इस बार मूवेबल हीटर, ओएफआर, पोंचो, चाइनीज कंबल और स्वेटर लोगों को खूब लुभा रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस बार ठंड का असर कई दिनों तक रहेगा. व्यवसायियों ने भी अपने पूर्वानुमान के अनुसार अच्छी तैयारी कर ली है. उम्मीद है कि इलेक्ट्रॉनिक आइटम और ऊनी कपड़ों से दो अरब रुपये से अधिक का कारोबार होगा.
महिलाओं को पसंद आ रहे हैं हेयर वूल स्वेटर और स्वेटर डिजाइन के स्टॉल
ऊन व्यापारी मोहम्मद शमशाद ने बताया कि बाजार में लोग चीन से आने वाले मुलायम और हल्के कंबलों को पसंद कर रहे हैं. यह 500 से लेकर 2500 रुपये तक में उपलब्ध है. हेयर ऊन स्वेटर भी काफी मुलायम और डिजाइनर हैं. खास तौर पर युवतियां इसे ज्यादा पसंद कर रही हैं. यह काफी हल्का है. यह 700 से लेकर 2000 रुपये तक में उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि इस समय स्वेटर डिजाइन के स्टॉल आए हैं, जो महिलाओं को ज्यादा पसंद आ रहे हैं. इसे पोंचो के नाम से भी जाना जाता है. यह 300 से लेकर 1100 रुपये तक में उपलब्ध है. बाजार में जयपुरी रजाई, फैंसी कंबल, कार्डिगन, चिंगूर, इनर आदि बिक रहे हैं. ऊन व्यापारी ने बताया कि चिंगूर रजाई और कंबल जैसी ही चीज है, जो हल्की होती है और ज्यादा गर्मी देती है.
40 साल से आ रहे हैं हिमाचल और तिब्बत से दुकानदार
कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, तिब्बत, पंजाब समेत अन्य राज्यों से आए लोगों ने भागलपुर में ऊनी कपड़ों की दुकानें लगाई हैं. तिब्बत और हिमाचल प्रदेश के व्यवसायियों ने तो मेला भी लगाया है. लगातार 40 वर्षों से हिमाचल और तिब्बत के दुकानदार ठंड के दिनों में अपना कारोबार करते हैं. इस बार भी सीएमएस स्कूल मैदान में अपना मेला लगाये हैं. पोताला मार्केट के प्रधान तेनजित ने बताया कि पहले सदर अस्पताल समीप, फिर सैंडिस कंपाउंड और अब सीएमएस स्कूल में अपना मेला लगाकर गर्म कपड़ों का कारोबार कर रहे हैं. उनका कहना है कि यहां के लोगों का काफी प्यार मिलता है, जिसके कारण यहां पर उनका कारोबार अच्छा हो जाता है.
प्रतिदिन होता है प्रतिदिन दो करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार
ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और थोक विक्रेता श्रवण बाजोरिया ने बताया कि भागलपुर शहर ऊनी कपड़ों का बड़ा बाजार है. यहां से प्रतिदिन दो करोड़ रुपये से अधिक के ऊनी कपड़ों का कारोबार होता है. ऊनी कपड़ों की आपूर्ति पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, जमुई, मुंगेर, बांका, खगड़िया ही नहीं बल्कि पड़ोसी प्रांत के जिले साहेबगंज, गोड्डा, दुमका, साहेबगंज, राजमहल आदि में भी होती है. इस बार पूरे सीजन में सवा अरब रुपए से अधिक ऊनी कपड़ों का कारोबार होने की संभावना है. इसके अलावा एक अरब से अधिक के इलेक्ट्रॉनिक सामान का कारोबार होगा.
भागलपुर में ऊनी कपड़ों की 125 से अधिक थोक दुकानें हैं
थोक विक्रेता श्रवण बाजोरिया ने बताया कि शहर में ऊनी कपड़ों की 125 से अधिक थोक दुकानें हैं. इसके अलावा शहर में 400 से ज्यादा रिटेल दुकानें हैं, जो रोजाना 2000 से 40 हजार रुपए तक ऊनी कपड़े का कारोबार करती हैं. थोक कपड़ा व्यापारी रोजाना एक लाख रुपए से ज्यादा का कारोबार करते हैं. एक अन्य ऊनी कपड़ा व्यापारी मोहम्मद गफ्फूर ने बताया कि पिछली बार इस दौरान 40 से 50 हजार रुपए का कारोबार होता था, इस बार ठंड है इसलिए कारोबार बढ़ने की उम्मीद है. अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.
मूवेबल हीटर और ब्लोअर की क्या है कीमत
इलेक्ट्रॉनिक आइटम व्यापारी संजय कुमार ने बताया कि इस बार बाजार में मूवेबल हीटर आया है, जो घूम-घूम कर पूरे कमरे को गर्म कर देता है. अभी यह कूलर डिजाइन में आया है. जबकि लोग ब्लोअर की जगह ओएफआर को प्राथमिकता दे रहे हैं. कोरोना काल में लोग ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे थे. ब्लोअर से गर्म हवा निकलती है और कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है. ओएफआर से तेल के जरिए पूरे कमरे का वातावरण गर्म किया जाता है. मूवेबल हीटर 3500 रुपये में उपलब्ध है, जबकि ओएफआर 9000 से 25000 रुपये तक उपलब्ध है, जबकि ब्लोअर 1500 से 2500 रुपये तक उपलब्ध है.
इलेक्ट्रॉनिक आइटम में 15 फीसदी दाम चढ़े, तो उलेन में घटे
एक ओर जहां इलेक्ट्रॉनिक आइटम की कीमत में 15 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है, तो उलेन कपड़ों की कीमत में 15 फीसदी तक कमी आयी है. आदित्य विजन शोरूम के मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि तेल, पेंट और अन्य यंत्र की कीमत बढ़ने के कारण इलेक्ट्रॉनिक आइटम की कीमत में पिछले साल से 15 फीसदी तक वृद्धि हुई है. वहीं उलेन आइटम के थोक और खुदरा कारोबारी मो. शमशाद ने बताया कि वे खुद दूसरे जगह से आकर भागलपुर में उलेन का कारोबार करते हैं. पिछले साल ठंड का मौसम कम समय तक था. इसलिए कमाई का मार्जिन करके 15 फीसदी तक उलेन कपड़ों की कीमत घटा दी है. कई दुकानदारों का पहले का स्टॉक पड़ा हुआ है.
Also Read : Bhagalpur News: प्रो एक्टिव पुलिसिंग की तरफ भागलपुर पुलिस, अपराध की योजना बनाते कई अपराधी गिरफ्तार
Also Read : Bihar Politics: ‘2025 में भी बिहार से विपक्षियों का होगा सुपड़ा साफ’, मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा दावा