28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहलगांव में धनतेरस पर 15 करोड़ रुपये की हुई खरीदारी

धनतेरस को लेकर मंगलवार को कहलगांव बाजार में खरीदारी की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. करीब 15 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ

धनतेरस को लेकर मंगलवार को कहलगांव बाजार में खरीदारी की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. करीब 15 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ. ट्रैक्टर, बाइक शोरूम, ज्वेलर्स और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों में काफी भीड़ रही. कहलगांव में अमित ऑटोमोबाइल शोरूम से महिंद्रा ट्रैक्टर, स्कॉर्पियो, पिकअप 20 की संख्या में बिके. सोनालिका ट्रैक्टर सात और स्वराज के 10 ट्रैक्टर समेत चार करोड़ की बिक्री हुई. बाइक की बिक्री में आकर्षक उपहार थे. गणेश ऑटोमोबाइल से बजाज की 68 बाइक की बिक्री हुई, जिसमें हेलमेट के साथ ट्रॉली बैग, श्रीराम ऑटोमोबाइल टीवीएस 120, आयुष ऑटोमोबाइल से हीरो बाइक 112, होंडा की 25 समेत विभिन्न कंपनियों की 300 बाइकों की बिक्री हुई. कीमत करीब चार करोड़ रुपये आंकी गयी. सोने-चांदी की दुकानों पर खरीदारी हुई. इलेक्ट्रॉनिक्स और बर्तन की दुकानों पर भीड़ लगी रही. झाड़ू की भी लोगों ने खूब खरीदारी की. अलमीरा, रेफ्रिजरेटर, ओवन, टीवी, वाशिंग मशीन समेत अन्य सामान भी लोगों ने खरीदे. करीब 15 करोड़ से अधिक की खरीद बिक्री धनतेरस पर हुई.

यूडीआइडी कार्ड के लिए जमा लिया गया फॉर्म

प्रखंड के ट्राइसम भवन सहित अन्य काउंटरों पर मंगलवार को दूसरे दिन भी दिव्यांगजनों से यूडीआइडी बनवाने के लिए फॉर्म डॉक्टरों ने जमा करवायी. तीन दिवसीय शिविर में पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन दिव्यांगजनों की उपस्थिति धनतेरस से कम रही. सोमवार को कार्ड बनावने के लिए 144 व दिव्यांग सर्टिफिकेट लेने के लिए 333 फॉर्म डॉ जीतू कुमार व डॉ अमित ने लिया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष पप्पू यादव, मुखिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष झुम्पा सिंह ने सहयोग किया.

दीपावली व काली पूजा को लेकर निकाला फ्लैग मार्च

नवगछिया एसपी पूरण झा के नेतृत्व में दीपावली व काली पूजा को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि नवटोलिया, मधुरापुर, गनौल-मौजमा, नगरपारा, नारायणपुर व भ्रमरपुर सहित अन्य जगहों पर फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से पर्व त्योहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी. शांति व्यवस्था भंग करने पर निश्चित कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बिहपुर, झंडापुर, भवानीपुर, खरीक व नदी थाना के एसआइ सहित पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें