नवगछिया में लॉकडाउन के पहले दिन खुली रहीं दुकानें, 50 से भी ज्यादा एक्टिव मामले रहने के बावजूद हो रही लापरवाही

नवगछिया में लॉकडाउन के पहले दिन खुली रहीं दुकानें, 50 से भी ज्यादा एक्टिव मामले रहने के बावजूद लॉक डाउन में ढील

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2020 7:42 AM

नवगछिया : नवगछिया में राज्य सरकार द्वारा घोषित किये गये लॉकडाउन के पहले दिन कोई खास असर देखने को नहीं मिला. लॉक डाउन के पहले दिन चाय, नाश्ता, गुपचुप, आइसक्रीम, रिचार्ज और पान की दुकानें भी खुली रहीं.

जिले में 13 जुलाई से ही लॉकडाउन घोषित है

जिले में 13 जुलाई से ही लॉकडाउन घोषित है. इसलिए नवगछिया बाजार में उपरोक्त दुकानें खुलने के बाद भी दिन भर भीड़ नहीं दिखी. लेकिन शाम में नवगछिया बाजार पूरी तरह से गुलजार था. न कोई देखने वाला और न ही कोई टोकने वाला.

दूसरी ओर, पिछले दिनों चलाये गए सघन मास्क चेकिंग अभियान और एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद शहर में 90 फीसदी लोग मास्क लगाने लगाने लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version