सजने लगी दुकानें, 10 जून को नप ने कराया था अतिक्रमण मुक्त

कहलगांव स्टेशन चौक से पार्क चौक तक एक बार फिर अस्थायी दुकानें सजने लगी हैं. दुकानदारों के सड़क के किनारे दुकान लगाने से पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही है

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 12:44 AM

कहलगांव स्टेशन चौक से पार्क चौक तक एक बार फिर अस्थायी दुकानें सजने लगी हैं. दुकानदारों के सड़क के किनारे दुकान लगाने से पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही है. सड़क पर अतिक्रमण होने से शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. 10 जून को नप ने विभिन्न मार्गों पर किये गये अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया था. स्टेशन चौक से पार्क चौक तक एनएच-80 किनारे लगी दुकानों, उल्टा पुल से हटिया रोड के हाट तक लगने वाले सड़क के किनारे अस्थायी दुकान से सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया था और दुकान लगाने वाले से जुर्माना वसूला था, जिससे लोगों को जाम की समस्या से कुछ राहत मिली थी. स्टेशन चौक से पार्क चौक तक तथा हाट रोड से हनुमान मंदिर तक सड़क के किनारे अस्थायी दुकानदारों ने सड़क तथा नाले का अतिक्रमण कर रखा है, जिससे आये दिन जाम लग जाता है. नगरवासियों को काफी परेशानी हो रही है.

उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत सभी प्रारंभिक विद्यालयों में निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पेयर लर्निंग प्रोग्राम संचालन के लिए गुरुवार को सभी प्रधानाध्यापक तथा प्रधान शिक्षकों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला हुई. कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में इंवॉल्व लर्निंग सॉल्यूशंस फाउंडेशन के ऑपरेशन लीड राहुल दा तथा चंद्र प्रताप थे. मवि जगदीशपुर के प्रधानाध्यापक ने कहा कि यह कार्यक्रम पिछले सत्र में प्रयोग के तौर पर मवि जगदीशपुर सहित 10 विद्यालयों में इसका संचालन किया गया, जिसमें काफी हद तक सफलता मिली. अब यह कार्यक्रम 16 जुलाई से प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में संचालित किया जायेगा. इसके तहत वर्ग एक से तीन तक के नामांकित बच्चों में समूह बनाकर कक्षा संचालन होगा, जिसमें समूह का नेतृत्वकर्ता बच्चे ही होंगे. मौके पर प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक सुदर्शन कुमार सिंह, लेखापाल राहुल कुमार, बीआरपी सुमित कुमार, प्रधानाध्यापक डाॅ राजकिशोर ठाकुर, ओमप्रकाश दास, अखिलेश सिंह, राजन झा, प्रणव कुमार पांडेय, वासुदेव, शीला, अनिता, सोमेश्वर, सुभाष चंद्र पासवान सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा प्रधान शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version