Bhagalpur News: सर्कस के विवाद में सीमावर्ती क्षेत्र में चली गोली, एक हिरासत में
पुलिस जिला नवगछिया व कटिहार जिला के कुरसेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती शेरमारी एवं गोपालपुर थाना क्षेत्र के पकड़ा टोला में सर्कस के विवाद में दबंगों के बीच विवाद हो गया
प्रतिनिधि, गोपालपुर
पुलिस जिला नवगछिया व कटिहार जिला के कुरसेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती शेरमारी एवं गोपालपुर थाना क्षेत्र के पकड़ा टोला में सर्कस के विवाद में दबंगों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद कई चक्र गोली चली. घटना सोमवार देर रात की बतायी जा रही है. गोलीबारी के बाद अफरा-तफरा मच गयी. मौके पर रंगरा एवं गोपालपुर पुलिस पहुंची. पुलिस के पहुंचने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. घटनास्थल से कई खोखे पुलिस ने बरामद किये हैं. जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार पंचायत अंतर्गत पकड़ा टोला में ग्रामीण स्तर पर झूला व अन्य खेल दिखाने वाला सर्कस लगा हुआ था. जिसको लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के शेरमारी, चांय टोला आदि गांव के लोग भी वहां आये थे. किसी बात को लेकर दोनों गांव के बीच विवाद हो गया.युवक से पुलिस कर रही पूछताछ
कुरसेला थाना क्षेत्र के शेरमारी के गुड्डू मंडल, टुनटुन मंडल एवं उनके सहयोगियों में किसी बात को लेकर तनाव हो गया और गोलीबारी शुरू हो गयी. घटना के बाद रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. गोपालपुर पुलिस के द्वारा एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा गोलीबारी की घटना के बारे में बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची और हथियार के साथ एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है