प्रमोशन की गोपनीयता भंग करने पर शोकॉज
टीएमबीयू में प्रमोशन की प्रक्रिया के बीच पीजी फिलॉसफी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राहुल पर गोपनीयता भंग करने के आरोप में कुलपति प्रो जवाहर लाल के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने शोकॉज किया है.
टीएमबीयू में प्रमोशन की प्रक्रिया के बीच पीजी फिलॉसफी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राहुल पर गोपनीयता भंग करने के आरोप में कुलपति प्रो जवाहर लाल के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने शोकॉज किया है. पत्र में कहा गया कि कुलपति को 11 जनवरी को एक लिखित आवेदन उनके द्वारा दिया गया था. इसमें उन्होंने प्रमोशन में शामिल करने का अनुरोध किया था, लेकिन विवि ने गोपनीय जानकारी भंग की बात कही है. 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है. स्क्रीनिंग कमेटी के फैसले को चुनौती देने का आरोप विवि से जारी पत्र के अनुसार डॉ राहुल पर आरोप है कि असिस्टेंट प्रोफेसर से लेवल 11 में प्रोन्नत नहीं करने पर स्क्रीनिंग सह मूल्यांकन समिति सहित अन्य के फैसले को चुनौती दी है. जबकि प्रोन्नति का परिणाम अबतक जारी नहीं किया गया है. ऐसे में संस्थान की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. यह कर्मचारी सेवा आचार संहिता के विरुद्ध है. स्पष्टीकरण में डॉ राहुल को सूचना का स्रोत भी बताना होगा. अन्यथा एकपक्षीय कार्रवाई का निर्णय लिया जा सकता है. तीन और शिक्षकों के प्रोन्नति में मानक नहीं हो रहा पूरा विवि सूत्रों के अनुसार डॉ राहुल के अलावा तीन और शिक्षकों के प्रोन्नति में मानक पूरा नहीं हो पा रहा था. उन गड़बड़ी को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी ने मामले को लेकर गहन मंथन भी किया था. सूत्रों के अनुसार एक कॉलेज शिक्षक के प्रोन्नति को लेकर विवि प्रशासन पर दबाव भी बनाया गया था. उन तीनों शिक्षकों के परिणाम पर सभी की नजर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है