टीएमबीयू में शोध प्रस्ताव नहीं भेजने पर 21 पीजी विभाग के हेड को शाेकॉज किया गया है. इसका जवाब 10 फरवरी तक कुलपति कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. गुरुवार को कुलपति के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने पत्र जारी किया है. सभी विभागाध्यक्ष को पत्र भेजा गया है.
पत्र में कहा गया कि वर्ष 2023 में रिसर्च मेथोडोलॉजी कोर्स पूरा किये शोधार्थियों के विभाग से शोध प्रस्ताव संबंधित संकाय डीन के माध्यम से विवि को पांच फरवरी तक भेजा जाना था. दो बार पत्र भी सभी विभागाध्यक्षों को भेजा गया, लेकिन विवि के निदेश का पालन नहीं किया गया. ऐसे में पीजीआरसी की बैठक समय से नहीं हो पायेगी. इस कारण शोधार्थियों का शोध प्रस्ताव अनुमोदित नहीं हो सका. ऐसे में शोधार्थी को फैलोशिप व छात्रावास की सुविधा नहीं मिल पायी. विभागों द्वारा शोध प्रस्ताव नहीं भेजे जाने से शोधार्थी का कार्य बाधित हुआ. उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ की गयी. विवि से अंग्रेजी, संस्कृत, अंगिका, दर्शनशास्त्र, उर्दू, मैथिली, अर्थशास्त्र, संगीत, आंबेडकर, प्राचीन इतिहास, मनोविज्ञान, गणित, सांख्यिकी, बॉटनी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, जूलॉजी, कॉमर्स, होम साइंस व बायोटेक विभाग के विभागाध्यक्षों को शोकॉज किया गया है.————————————–
इंटर परीक्षा: हिंदी विषय में 20 हजार परीक्षार्थियों हुए शामिल
वरीय संवाददाता, भागलपुरजिले के 58 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच करायी गयी. हालांकि कुछ सेंटर पर देरी से आने पर परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गयी. गुरुवार को प्रथम पाली में अंग्रेजी व दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा हुई. दोनों पाली मिलाकर कुल 39 हजार 769 परीक्षार्थियों का सेंटर बनाया गया था. इसमें प्रथम पाली में 20003 उपस्थित व 329 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 19766 उपस्थित व 372 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सभी सेंटर पर परीक्षा शांतिपूर्ण कराया गया है. किसी सेंटर से गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है. दूसरी तरफ मारवाड़ी पाठशाला, टीएनबी कॉलेजियट स्कूल, मुस्लिम इंटर कॉलेज सेंटर पर दो से पांच मिनट लेट से पहुंचने पर पांच परीक्षार्थियों को केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है