23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजिस्ट्रार को शोकॉज, 15 बिंदुओं पर मांगा गया जवाब

टीएमबीयू प्रशासन ने रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र को शोकॉज किया है. 15 बिंदुओं पर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. साथ ही फाइलों के निष्पादन सहित रजिस्ट्रार के कार्यशैली की जांच के लिए भी हाई लेवल की पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है.

टीएमबीयू प्रशासन ने रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र को शोकॉज किया है. 15 बिंदुओं पर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. साथ ही फाइलों के निष्पादन सहित रजिस्ट्रार के कार्यशैली की जांच के लिए भी हाई लेवल की पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. विवि से इसे लेकर अधिसूचना जारी की गयी है. पांच पन्ना में शोकॉज किया गया है. विवि सूत्रों के अनुसार शोकॉज में पूछे गये 15 बिंदुओं में बिजली मामले में एफआइआर दर्ज नहीं कराना, हाइकोर्ट में भी विवि की तरफ से एफआइआर दर्ज नहीं कराना. जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी लंबित 500 फाइलों का निष्पादन नहीं किया जाना. बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर जाना. कुलपति रजिस्ट्रार को शोकॉज नहीं करने कर सकते. कुलपति के बिना आदेश के कॉलेज इंस्पेक्टर को शोकॉज करना. मार्च में आधारभूत संरचना का रिपोर्ट बनाकर सरकार को नहीं भेजा जाना. विवि में गेस्ट शिक्षकों की नियक्ति का मामला लटका कर रखना. पेंशन, एरियर सहित अन्य मामलों में फाइलों का समय से निष्पादन सहित अन्य मामलों को लेकर उनसे शोकॉज किया गया है. कमेटी में प्रो अशोक कुमार ठाकुर संयाेजब बनाये गये है. जबकि डीन प्रो पवन कुमार सिन्हा, डीन प्रो जगधर मंडल, डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार व सीनेटर मुजफ्फर अहमद को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. ———————– विभिन्न मामलों में आये आवेदन पर अबतक हुए कार्यों की जांच करेगी कमेटी – विवि सूत्रों के अनुसार जांच कमेटी पेंशन, एरियर, विभिन्न मामलों, पीजी विभाग व कॉलेजों से जुड़े आये आवेदन की जांच करेगी. बताया जा रहा है कि पेंशन व एरियर मामले में जिने लोगों ने विवि में आवेदन दिया है. उन मामलों में रजिस्ट्रार कार्यालय से संबंधित फाइल पर कितना काम किया गया है. अद्यतन स्थिति क्या है. ऐसे तमाम चीजों की जांच कर रिपोर्ट विवि प्रशासन को सौपेंगी. —————————————— नियम-परिनियम से काम करने पर रजिस्ट्रार पसंद नहीं आ रहे – रजिस्ट्रार विवि के रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र ने कहा कि नियम-परिनियम से काम करने पर लोगों को रजिस्ट्रार पसंद नहीं आ रहे हैं. निहित व निर्देश पर काम नहीं करने से परेशानी हो रही है. विवि नियम व एक्ट से ही चलता है. उन्होंने कहा कि उनके पास जो फाइल लायी जाती है. स्पष्ट जानकारी नहीं होती है. ऐसे में फाइलों को पढ़कर ही नियमानुसार ही काम किया जायेगा. फाइल में गलत जानकारी देकर उन्हें भी फंसाने का काम किया जा रहा है. रजिस्ट्रार ने कहा कि शोकॉज का जवाब दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें