Loading election data...

रजिस्ट्रार को शोकॉज, 24 घंटे में मांगा जवाब

बिहार सरकार के महालेखाकार (एकाउंटेंट जेनरल) द्वारा टीएमबीयू का वर्ष 2008-2009 से लेकर 2015-2016 वित्तीय वर्ष तक प्राप्त अंकेक्षण आपत्ति के निराकरण किया जाना है. इसे लेकर शनिवार को कुलपति आवासीय कार्यालय में वीसी प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में अधिकारियों व प्रशाखा पदाधिकारियों की एक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में आमंत्रित सभी पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित हुए. लेकिन रजिस्ट्रार डाॅ विकास चंद्रा के बैठक में नहीं आये. इसे लेकर कुलपति ने नाराजगी जाहिर की. रजिस्ट्रार को शो-कॉज करने का निर्देश दिये. रजिस्ट्रार से शो-कॉज का जवाब 24 घंटे के अंदर मांगा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 9:33 PM

बिहार सरकार के महालेखाकार (एकाउंटेंट जेनरल) द्वारा टीएमबीयू का वर्ष 2008-2009 से लेकर 2015-2016 वित्तीय वर्ष तक प्राप्त अंकेक्षण आपत्ति के निराकरण किया जाना है. इसे लेकर शनिवार को कुलपति आवासीय कार्यालय में वीसी प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में अधिकारियों व प्रशाखा पदाधिकारियों की एक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में आमंत्रित सभी पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित हुए. लेकिन रजिस्ट्रार डाॅ विकास चंद्रा के बैठक में नहीं आये. इसे लेकर कुलपति ने नाराजगी जाहिर की. रजिस्ट्रार को शो-कॉज करने का निर्देश दिये. रजिस्ट्रार से शो-कॉज का जवाब 24 घंटे के अंदर मांगा गया है. ऑडिट ओब्जेक्शन में कुल 48 मामले आये है. इसमें विवि के विभिन्न विभागों व शाखाओं से जुड़े हुए थे. कुलपति ने एजी द्वारा भेजे गये सभी आपत्ति का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया. ऑडिट ऑब्जेक्शन के ज्यादातर मामले इंजीनियरिंग सेक्शन, स्पोर्ट्स, लेखा, परीक्षा विभाग आदि से जुड़े थे. हालांकि ऑडिट ऑब्जेक्शन के मामले सेंट्रल लाइब्रेरी, एनएसएस, स्थापना आदि से भी जुड़े मामले है. वीसी ने 13 मई को फिर से अधिकारियों के साथ ऑडिट आपत्ति की समीक्षा करेंगे. वीसी ने सभी सेक्शन के एसओ व अधिकारियों को निर्देश दिया है की वे रविवार को भी कार्यालय खोलकर रिपोर्ट तैयार करें. किसी भी सूरत में सोमवार को रिपोर्ट तैयार हो जाना चाहिए. —————————— जर्जर और जीर्ण शीर्ण अवस्था वाले भवन का होगा कायाकल्प – वीसी ने बैठक में कहा की विवि के पास पैसों की कोई कमी नहीं है. जर्जर व जीर्णशीर्ण अवस्था वाले भवन व विभागों का कायाकल्प किया जायेगा. इसे लेकर विवि इंजीनियर को कार्य योजना प्राक्कलन के साथ तैयार करने को कहा गया. कुलपति ने कहा की एनएसएस भवन का निर्माण व टीएमबीयू स्टेडियम का भी जीर्णोद्धार किया जायेगा. वहीं, कुलपति को स्पोर्ट्स विभाग के सहायक अभिमन्यु ने जानकारी दी की यूनिवर्सिटी स्टेडियम में खेलो इंडिया के तहत डीएम के स्तर से सिंथेटिक ट्रैक बनाने का प्रस्ताव आया है. इसे लेकर कुलपति ने हर्ष जताते हुए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version