विवि रजिस्ट्रार को शोकॉज 24 घंटे में मांगा जवाब
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने राजभवन के आदेश का अनुपालन नहीं करने पर रजिस्ट्रार डाॅ विकास चंद्र को शो-कॉज किया है.
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने राजभवन के आदेश का अनुपालन नहीं करने पर रजिस्ट्रार डाॅ विकास चंद्र को शो-कॉज किया है. रजिस्ट्रार से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है. बताया जा रहा है कि रजिस्ट्रार ने राजभवन के आदेश का पालन करने में रुचि नहीं दिखाई थी. मामला सीनेट की बैठक के प्रोसिडिंग से जुड़ा हुआ है. मालूम हो कि टीएमबीयू में आयोजित हुए गत बजट सीनेट की विशेष बैठक की अध्यक्षता बिहार के कुलाधिपति सह राज्यपाल ने की थी. सीनेट की बैठक की प्रोसिडिंग तैयार कर विवि द्वारा राजभवन को वृत पुष्टि के अनुमोदन के लिए भेजा गया था. राजभवन को भेजे गये प्रोसिडिंग में बजट राशि के साथ-साथ कुलाधिपति का अध्यक्षीय संबोधन भी अंकित नहीं था. ऐसे में राजभवन ने उक्त प्रोसिडिंग में सुधार कर पुनः भेजने का विश्वविद्यालय को निर्देश दिया था. कुलपति ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रजिस्ट्रार को राजभवन के उक्त आदेश का पालन ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था. इसके बाद भी रजिस्ट्रार ने राजभवन व कुलपति के आदेश की अवहेलना की. इस बाबत कुलपति ने रजिस्ट्रार से स्पष्टीकरण मांगा है. विवि से मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले भी करीब एक दर्जन से अधिक शो-कॉज रजिस्ट्रार को किया जा चुका है. ——————————————- महापुरुषों के नाम पर पीजी विभागों व भवनों का होगा नामकरण तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभागों, सेंटरों व भवनों का नामकरण महापुरुषों के नाम पर किया जायेगा. इसे लेकर कुलपति प्रो जवाहर लाल ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया है. कुलपति ने कहा है कि टीएमबीयू के जो भवन बिना नाम वाले हैं, उन भवनों का नाम महापुरुषों के नाम पर रखे जायेंगे, ताकि उस भवन की गरिमा व प्रतिष्ठा बढ़े. साथ ही महापुरुषों के सम्मान के साथ-साथ युवा पीढ़ियों को उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से भी अवगत कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है