श्रावण झूलनोत्सव सह रूद्राभिषेक महोत्सव चौथे दिन चला
शिवशक्ति योगपीठ में श्रावण-झूलनोत्सव सह रूद्राभिषेक महोत्सव चौथे दिन चला
शिवशक्ति योगपीठ में श्रावण-झूलनोत्सव सह रूद्राभिषेक महोत्सव चौथे दिन चला. मंचस्थ संतों में ब्रह्मचारी बाबा, मृत्युंजय कुंवर, पं चंद्रकांत, पं प्रेम शंकर भारती, प्रो (डॉ)ज्योतीन्द्र चौधरी, गीतकार राजकुमार सहित कई विद्वानों ने विषय सम्मत उद्गार व्यक्त कर प्रांगण में उपस्थित सुधी श्रोताओं को बांधे रखा. प्रो(डॉ)ज्योतीन्द्र चौधरी ने कहा कि एक सच्चा गुरु भक्त ही निर्विकार होकर सुखमय जीवन व्यतीत कर सकता है. पं प्रेमशंकर भारती ने कहा कि ईश्वर की सेवा-भक्ति में जो लीन रहते हैं, ईश्वर उनकी रक्षा स्वयं करते हैं. मृत्युंजय कुंवर ने कहा कि झूलन लीला, श्रीकृष्ण और श्रीराधा के शाश्वत प्रेम का प्रतीक है, जिसे हम सच्चे गुरु के माध्यम से ही अनुभव कर सकते हैं. गीतकार राजकुमार ने कहा कि ””””कृपा दृष्टि रख जीव पर, यति जो रहे निखार, जगहितार्थ ही हैं लिये, राज पुनः अवतार. परमहंस स्वामी आगमानंद जैसे सनातन ध्वजधारी सिद्ध सद्गुरु का आवागमन जनकल्याण के लिए ही होता है, जिसे देख कर समझा जा सकता है. भजन गायक सुबोध, केशव, अजित सहित कई गायक कलाकार भजन को सुनाकर माहौल को भक्तिमय बनाये रखा. मौके पर कुंदन बाबा, मनोरंजन प्रसाद सिंह, स्वामी मानवानंद, शिव नारायण पोद्दार, बंशीधर यादव, रूपेश कुमार, विवेक कुमार, आलोक कुंदन, मधु जी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे. सेवा-भक्ति में मिल्टन, रमण, राजेश, मनीष, धर्मेंद्र, दयानंद, सुमन, केशव सहित कई सेवक अंत तक भक्ति भाव से लगे रहे. मंच संचालन सुमन भरद्वाज पुष्पा ने किया.
पांच दिवसीय झूलनोत्सव का समापन
पांच दिवसीय झूलनोत्सव के समापन को सोमवार को अजगैवीनगरी में श्रद्धालुओं देर रात तक देखा. मंदिर व ठाकुरबाड़ी में भजन कार्यक्रम में अच्छी भीड़ रही. ध्वजागली में राधेश्याम केसान का राम मंदिर, रामजानकी मंदिर, आत्माराम ठाकुरबाड़ी, लक्ष्मीनारायण मंदिर सहित प्रखंड के कई मंदिरों में झूलनोत्सव धूमधाम से मनाया गया. झूलनोत्सव का समापन देर रात हो गया.
रक्षा बंधन हर्षोल्लास मना
पूरे प्रखंड में रक्षा बंधन हर्षोंल्लास संपन्न हो गया. भाई की कलाई में बहनों ने राखी बांध उनके दीर्घायु जीवन व कुशलता की कामना की. दोपहर बाद शुभ मुहुर्त में बहनों ने भाई की कलाई में राखी बांध मंगल जीवन की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bhagalpur News in Hindi : यहां भागलपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.