23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shravani Mela: सुल्तानगंज घाट पर सावधान! परिजनों से बिछड़ी महिला कांवरिया निशाने पर, बाल-बाल बची दो युवती

श्रावणी मेला शुरू होते ही कांवरियों का हुजूम सुल्तानगंज गंगा घाट पर जमा होने लगा है. घाट पर रविवार को दो युवती कांवरिया अपने परिजनों से बिछड़ गयी तो दो युवकों ने दोनों को कुछ घंटे भटकाया. जानें क्यों पुलिस ने पकड़ा

श्रावणी मेला 2022 का शुभारंभ हो गया है. सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरकर कांवरिया बाबाधाम देवघर के लिए रवाना हो रहे हैं. गंगा घाट से लेकर कांवरिया पथ तक में कांवरियों के सामान वगैरह गायब होने की घटना तो हर साल सामने आती है लेकिन अब कांवरियों को अपने साथ चल रही युवतियों पर भी विशेष नजर बनाए रखना चाहिए. घाट या रास्ते में परिजनों से बिछड़ने के बाद उन्हें कोई गुमराह भी कर सकता है. सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पर भी रविवार को कुछ ऐसा ही हुआ.

गोरखपुर से आयी दो युवतियां घाट पर भटकीं

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दो युवती कांवरिया सुल्तानगंज पहुंची. नमामि गंगे घाट इस साल सावन 2022 में सुल्तानगंज में एक नये और हरिद्वार सीढ़ी घाट के तर्ज पर बनाया गया घाट है. लेकिन घाट पर भीड़ इतनी अधिक रहती है कि इसमें कई बार कांवरिये अपने परिवारजनों से बिछड़ जाते हैं. ऐसा ही कुछ गोरखपुर, उत्तर प्रदेश से आए एक परिवार के साथ हुआ. जिनके जत्थे में चल रही दो युवती कांवरिया इस घाट पर बिछड़ गयीं.

दो युवकों ने झांसा देकर भटकाया

परिजनों के साथ गोरखपुर से आयीं इन दो युवती कांवरियों पर जब गंगा घाट पर ही खड़े दो युवकों की नजर पड़ी तो वो भांप गये कि युवती भटक चुकी है. इसके बाद उन दोनों ने युवतियों को नमामि गंगे घाट पर झांसा देकर भटकाने का प्रयास किया. दोनों युवती भीड़ में अपने परिजनों से बिछड़ गयी थीं. वे अपने परिवार के सदस्यों को खोज रही थीं. दोनों युवकों ने उन्हें उनके परिजनों से मिला देने का झांसा देकर दो घंटे तक इधर-उधर भटकाया.

Also Read: Sawan Mela: डाक कांवरिये रुकते नहीं, खड़े रहने पर भी चलाते हैं पैर, जानें इस तपस्या के पीछे की आस्था
मिली युवती, पुलिस हिरासत में दो युवक

इधर पुलिस को इस बारे में जानकारी हुई तो खोजबीन में जुट गयी. घंटों बाद पुलिस ने युवकों के साथ दोनों युवतियों को बाजार में घूमते पाया. पुलिस ने दोनों युवतियों को उनके परिजनों के पास पहुंचाया और दोनों युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें