श्रावणी मेला की पहली सोमवारी को लेकर रविवार को अजगैवीनगरी केसरियामय हो गयी. खासकर बड़ी संख्या में डाकबम पहुंचे. इन्हें प्रमाणपत्र लेने में कोई परेशानी नहीं हुई. रविवार को 97 महिला सहित 4152 डाकबम प्रमाण पत्र लेकर बाबाधाम की यात्रा पर निकले.
इस दौरान कई डाकबमों का कहना था कि प्रमाणपत्र लेकर क्या करेंगे, जब बाबा मंदिर में अलग से कोई सुविधा ही नहीं दी जाती है. इसलिए कई डाकबम बिना प्रमाण पत्र के ही बाबाधाम को रवाना हो गये. वहीं सरकारी आंकड़े के अनुसार रविवार को 32527 सामान्य कांवरियों ने गंगा जल उठाया. लगभग 40 हजार कांवरिये बाबाधाम की यात्रा पर निकले.
बाबा मंदिर में रविवार को दोपहर बाद से ही सोमवार को होने वाली भीड़ की झलक दिखने लगी. संक्रांति तिथि पर रविवार को 100747 कांवरियों ने जलार्पण किये. वहीं सोमवार को डेढ़ से दो लाख कांवरियों के पहुंचने की संभावना है.
Also Read: श्रावणी मेला 2022: ‘बोलबम’ का जानें मतलब, कांवर यात्रा के दौरान शिव के इस मंत्र का क्यों होता है जाप?
रविवार को पट खुलने के बाद ही बाबा भोलेनाथ की पारंपरिक पूजा संपन्न कर सुबह चार बजे से कांवरियों का जलार्पण शुरू किया गया. रविवार को कांवरियों की कतार तिवारी चौक के करीब पहुंच गयी थी. कांवरियों को कतारबद्ध तरीके से शिवराम झा चौक होते हुए नेहरू पार्क तथा वहां से क्यू कॉम्प्लेक्स के रास्ते ओवरब्रिज होते हुए संस्कार मंडप से कतारबद्ध करते हुए गर्भगृह तक भेजा गया.
अजगैवीनाथ मंदिर घाट व नमामि गंगे घाट पर रविवार की शाम जाह्नवी गंगा महाआरती सभा की ओर से संजीव झा, गुलशन झा, शिवम चौधरी, देव कुमार मिश्र, अंकित मिश्रा, कृष्णा मिश्रा, शुभम झा ने गंगा महाआरती की. संकल्प पूजन मिलन झा व नवीन झा ने कराया. इस दौरान गौतम सिन्हा, डॉ अलका चौधरी, रानी झा, प्रेमनाथ गुप्ता, प्रेम प्रभात आदि मौजूद थे.
Published By: Thakur Shaktilochan