सावन मेला 2022 साजिशकर्ताओं के निशाने पर? हाई अलर्ट जारी होने के बाद जानें कहां शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन

Sawan Mela 2022: श्रावण मास की कांवर यात्रा पर दहशतगर्दों की नजर है. गृह मंत्रालय ने हाइ अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद सुल्तानगंज घाट से लेकर कांवरिया पथ पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2022 4:22 PM

कांवर यात्रा को लेकर गृह मंत्रालय द्वारा हाइअलर्ट किये जाने के बाद सावन की पहली सोमवारी पर सुलतानगंज में जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है. रविवार की देर शाम पदाधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

पुलिस बल व पदाधिकारी को मुस्तैद रहने का निर्देश

एसएसपी बाबूराम ने मेला क्षेत्र में लगे पुलिस बल व पदाधिकारी को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया. कच्चा कांवरिया पथ, जहाज घाट, अजगैवीनाथ घाट, मंदिर, रेलवे स्टेशन व अन्य मुख्य जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी. कई स्थानों पर सादे लिबास में पुलिस तैनात की गयी है.

खुफिया तंत्र भी सक्रिय

मेला क्षेत्र में खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है. होटलों और रेस्टोरेंटों के संचालकों को ठहरने वाले कांवरियों का पूरा डिटेल लेकर पंजी में दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. किसी की संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस को सूचना देने को कहा गया है.

होटलों व रेस्टोरेंट में की गयी जांच

एडीएम शिव कुमार ने रविवार को मेला क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से होटलों व रेस्टोरेंट में सर्च ऑपरेशन चलाया. वहां मौजूद लोगों की जांच की गयी. गंगा घाट पर कांवरिया की भीड़ में भी कई लोगों से पूछताछ की गयी.

Also Read: Sawan 2022: माता-पिता को कांवर पर बैठाकर बाबाधाम निकले बेटा-बहू, जानिये कलयुग के श्रवण कुमार की कहानी
कर्मियों को सजग रहने का निर्देश

एडीएम ने ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों व कर्मियों को सजग रहने का निर्देश दिया. साथ में नप के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार, बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, सीओ एसएस राय, इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार, थानाध्यक्ष लाल बहादुर भी थे.

कांवर यात्रा को लेकर हाइ अलर्ट जारी

बता दें कि कांवर यात्रा को लेकर गृह मंत्रालय ने भागलपुर पुलिस को हाइ अलर्ट करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसके बाद मेला क्षेत्र के गंगा घाट, अजगैवीनाथ मंदिर, कच्चा कांवरिया पथ, रेलवे स्टेशन की सुरक्षा और बढ़ा दी गयी है.

असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर

हाई अलर्ट जारी होने के बाद भागलपुर के एसएसपी बाबू राम लगातार मेला क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version