लाइव अपडेट
सुल्तानगंज से रिकॉर्ड 70 हजार कांवरियों ने गंगा नदी से उठाया जल
सुल्तानगंज स्थित अजगैवीनाथ धाम से शनिवार को एक दिन में रिकॉर्ड 70 हजार से ज्यादा कांवरियों ने गंगा नदी से जल उठाया और देवनगरी बाबा वैद्यनाथ धाम की ओर अपने कदम बढ़ाए. सावन के महीने में जारी श्रावणी मेला के दौरान मौसम में ठंडक की वजह से कांवरियों में खुशी की लहर है. शिवभक्त बम भोले के नारे लगाकर कांवरिया पथ पर प्रस्थान करते नजर आए.
सोमवार को जल चढ़ाने के लिए कांवरिया पथ पर उमड़ी भक्तों की भीड़
बाबा बैद्यनाथ पर सोमवारी जल चढ़ाने के लिए बढ़ी तादाद में कांवरियों ने शनिवार को सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाकर स्नान किया. इसके बाद विधि विधान के साथ ताम्र पात्र व अन्य पात्रों में जल लेकर बाबाधाम की ओर पूरी आस्था के साथ बोल बम का महामंत्र जाप करते आगे बढ़ते नजर आए. कांवरियों के मुखारविंद से निकल रहे बोल बम के महामंत्र से वातावरण गुंजायमान होता रहा.
देवघर जाने के दौरान रास्ते में दो कांवड़ियों की हुई मौत
सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर कार द्वारा बाबाधाम जाने के दौरान कटोरिया में अचानक तबीयत बिगड़ने से उत्तरप्रदेश के महाराजगंज जिला के एक कांवरिया की मौत हो गयी. वे अपनी ही कार से पांच साथियों के साथ देवघर जा रहे थे. घटना को लेकर साथी कांवरियों में कोहराम मचा हुआ है. मृत कांवरिया की पहचान महाराजगंज जिला के फरिंदा गांव निवासी राधेश्याम जायसवाल के पुत्र राजेश कुमार जायसवाल (48 वर्ष) के रूप में हुई है.
सावन मेला में बदला मौसम का मिजाज
सावन (Sawan 2022) के आठवें दिन गुरुवार को जमकर मेघ बरसे. इससे मौसम सुहाना हो गया. तपती धूप व उमस भरी गर्मी से कांवरियों को राहत मिली. अब तक के आठ दिन में गुरुवार को सर्वाधिक संख्या (1.25 लाख) में कांवरियों ने जल उठाया. कृष्ण पक्ष अष्टमी को कांवरियों का रैला बाबाधाम की यात्रा पर निकलता रहा. सावन की दूसरी सोमवारी पर भी कई कांवरिया बाबाधाम में जलार्पण करने के लिए गुरुवार को बाबाधाम की यात्रा पर निकले.