17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला 2022: कांवरिया पथ पर दौड़ी मंत्री नितिन नवीन की गाड़ी, निरीक्षण के बाद दिए निर्देश

श्रावणी मेला 2022 की तैयारी का जायजा लेने पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन सुलतानगंज व मुंगेर पहुंचे. उन्होंने अपनी गाड़ी खुद दौड़ाकर कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. जानिये मंत्री ने क्या दिये निर्देश..

श्रावणी मेला 2022 की शुरुआत में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. कांवरिया पथ की हालत का जायजा लेने खुद बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन गुरुवार को सुल्तानगंज पहुंचे. उन्होंने कांवरिया पथ पर अपनी गाड़ी दौड़ाई और जायजा लिया. निरिक्षण के दौरान उन्होंने अतिशिघ्र कांवरिया पथ की मरम्मत का निर्देश दिया. भागलपुर के डीएम सुब्रत सेन समेत अन्य अधिकारी व नेता मौके पर मौजूद रहे.

कांवरिया पथ को जल्द दुरुस्त करने का निर्देश

सावन मेला 2022 की शुरुआत 14 जुलाई से होनी है. यानी अब सप्ताह भर ही समय इसमें शेष बचा है. इस बीच कांवरिया पथ का जायजा लेने पथ निर्माण मंत्री जब सुल्तानगंज पहुंचे तो कई कार्यों को अभी भी अधूरा ही पाया. उन्होंने कांवरिया पथ को जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि टूटी-फूटी सड़कों के पैचिंग का काम पहले किया जाएगा. इसके साथ ही कच्ची कांवरिया पथ को भी जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा.

इस बार अलग रहेगी सुविधा

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इस बार लाल बालू की जगह गंगा बालू का उपयोग पैचिंग कार्य के दौरान किया जाएगा. इसकी गुणवत्ता सही रहती है और यह टिकाऊ भी रहता है. मंत्री ने कहा कि कांवरियों की सुविधा के लिए रास्ता 15 फीट का बनाया जा रहा है. स्टॉल इस बार बैरिकेडिंग के तहत लगेंगे ताकि कांवरियों को परेशानी नहीं हो. मंत्री ने इस दौरान नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत बने नये गंगा घाट का भी निरीक्षण किया. इस दौरान भागलपुर के डीएम सुब्रत सेन समेत कई पदाधिकारी व एनडीए के नेता भी मौजूद रहे.

Also Read: Shravani Mela 2022: सुल्तानगंज से निकलने लगा कांवरियों का जत्था, कोरोना संक्रमण से बचाव की जानें तैयारी
मुंगेर में कांवरिया पथ का निरीक्षण

मंत्री नितिन नवीन ने इस दौरान मुंगेर जिला अंतर्गत कांवरिया पथ का भी निरीक्षण किया. मुंगेर जिला सीमा पर पथ निर्माण मंत्री का स्वागत स्थानीय विधायक राजीव सिंह ने किया. मंत्री नितिन नवीन ने यहां खुद पैदल चलकर पथ का निरीक्षण किया. कांवरिया पथ पर बिछाए गये बालू का उन्होंने जायजा लिया.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें