Loading election data...

श्रावणी मेला: सुल्तानगंज स्टेशन पर सादे लिवास में घूमेगी पुलिस, जानें कांवरियों के लिए इस बार की सुविधा

श्रावणी मेला 2022 को लेकर सुलतानगंज में तैयारी तेज हो गयी है. रेलवे स्टेशन पर पहली बार कांवरियों के लिए लिफ्ट की सुविधा दी जाएगी. पुलिस सादे लिवास में घूमेगी ताकि चोर उच्चकों को पकड़ा जा सके.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2022 5:28 PM

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है. दो साल कोरोना के कारण श्रावणी मेला बंद करना पड़ा लेकिन इस बार अनुमान से अधिक कांवरियों के आने की संभावना है. सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन से लेकर कांवरिया पथ तक पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. श्रावणी मेला के शुभारंभ में अब 40 दिनों से भी कम समय बचा है. इस बार स्टेशन पर लिफ्ट की भी सुविधा रहेगी.

सावन मेला को लेकर सुलतानगंज स्टेशन पर कांवारियों को दी जाने वाली सुविधाओं की तैयारी शुरू कर दी गयी है. लवे स्टेशन पर शुद्ध पानी, स्वच्छ शौचालय की बेहतर सुविधा देने की बात रेलवे के तरफ से कही गयी है. आरपीएफ और जीआरपीएफ पुलिस बल के साथ महिला बल को भी तैनात किया जायेगा.

मालदा डिवीजन के एडीआरएम सुजीत कुमार ने स्टेशन में सुविधाओं का जायजा लिया. एडीआरएम ने कहा कि दो साल बाद मेले का आयोजन होगा, इसको लेकर विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं. सुरक्षा को लेकर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.

Also Read: बिहार को सड़कों की सौगात, 4 लेन व 6 लेन से जानें किन जिलों में बढ़ेगी विकास की रफ्तार

श्रावणी मेले के दौरान ट्रेनों से आने वाले कांवरिया की सुरक्षा प्राथमिकता के आधार पर की जायेगी. ट्रेन में ध्वनि विस्तारक यंत्र से रेल पुलिस कांवरियों को सारी जानकारी देगी. नशा खुरानी से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

मेला के दौरान स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में भी रेल पुलिस तैनात रहेगी. चोर उच्चके स्टेशन परिसर नहीं प्रवेश करें इसकी योजना तैयार की जा रही है. सारी तैयारी मेला के पूर्व करा ली जायेगी.

इस बार सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर कांवरियों को लिफ्ट की भी सुविधा मिलेगी. यह सुविधा पहली बार दी जा रही है. दिव्यांग, सीनियर सिटीजन व शारीरिक रूप से अक्षम वैसे कांवरिये जो सीढ़ी से नहीं चढ़ सकते उन्हें अब एक प्लेटफॉर्म से दूसरे तक जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. वो लिफ्ट से जा सकेंगे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version