श्रावणी मेला 2022: कांवरियों के लिए 3000 पुलिसकर्मी देंगे पहरा, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जानें तैयारी
श्रावणी मेला 2022 के दौरान इस बार कांवरियों की सुरक्षा के लिए विशेष तैयारी की जा रही है. सुल्तानगंज गंगा घाट पर वॉच टावर, थाना परिसर में कंंट्रोल रूम तो तीन हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती मेला क्षेत्र में रहेगी.
श्रावणी मेला (shravani mela 2022) की शुरुआत 14 जुलाई से हो रही है. इसे लेकर सुल्तानगंज में पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. मेला में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम रहेगा. जहाज घाट, सीढ़ी घाट, अजगैवीनाथ मंदिर, पार्किग स्थल सहित कच्चा कांवरिया पथ पर प्रत्येक सेक्टर में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के भागलपुर रेंज के डीआइजी विवेकानंद व एसएसपी बाबू राम ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा का जायजा लिया.
सुल्तानगंज गंगा घाट पर वॉच टावर, थाना परिसर में कंंट्रोल रूम
श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर बताया गया कि सुल्तानगंज गंगा घाट पर वॉच टावर बनाया गया है, जहां एक पुलिसकर्मी हमेशा तैनात रहेगा. बताया गया कि गंगा घाट पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. थाना परिसर में कंट्रोल रूम बनाया गया है. अजगैवीनाथ मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की जांच पड़ताल करने की व्यवस्था भी रहेगी. मंदिर में भीड़ नियंत्रण के लिए भी व्यवस्था की गयी है.
तीन हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती
जहाज घाट पर उद्घाटन स्थल का डीआइजी ने भी जायजा लिया. एसएसपी ने बताया कि सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मेला क्षेत्र में तीन हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. इनमें कई अधिकारी व तेजतर्रार पुलिसकर्मी शामिल हैं. कच्चा कांवरिया पथ पर विशेष गश्ती दल रहेगा. प्रत्येक सेक्टर में गश्ती दल संर्पक में रहेगा. निरीक्षण के दौरान डीएसपी व थानाध्यक्ष मौजूद थे.
Also Read: Bihar News: मंदिर में बलि के लिए लाये बकरे का पुलिस को कराना पड़ा पोस्टमार्टम, जानें मामला…
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
श्रावणी मेला के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. बताया गया कि भागलपुर और बांका जिले में कांवरिया पथ कुछ जगहों पर अति संवेदनशील हैं. वहां विशेष रूप से सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. कांवरिया की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय थाना की होगी.
सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन
श्रावणी मेला का उद्घाटन 14 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. यह जानकारी पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने दी. गुरुवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कृष्णानंद स्टेडियम में हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया और पदाधिकारियों को दिशानिर्देश दिये.
Published By: Thakur Shaktilochan