16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला 2022: सुल्तानगंज में थैला चोरी के आरोपित पंडा को पुलिस ने पीटा तो मचा बवाल, थाना में हंगामा

Shravani Mela 2022: सुल्तानगंज गंगा घाट पर धनबाद से आए कांवरिया परिवार का रुपये व मोबाइल समेत थैला गायब कर दिया. आरोप पंडा पर लगाया गया तो पुलिस ने पंडा की जमकर धुनाई कर दी.

श्रावणी मेला 2022 (Shravani Mela) की शुरुआत में अब कुछ ही घंटे शेष बचे हैं. दो साल बाद इस बार लग रहे सावन मेला को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की विशेष तैयारी की गयी है. पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी की है लेकिन मेला शुरू होने के ठीक पहले सुल्तानगंज गंगा घाट और सुल्तानगंज थाना में जमकर हंगामा मचा. घाट पर झारखंड से आए कांवरिया का झोला चोरी हुआ तो आरोप पंडों पर लगा. वहीं पुलिस ने कांवरिये की शिकायत पर एक पंडा को जमकर पीट दिया.

घाट पर से कांवरिया का थैला गायब

गुरु पूर्णिमा के दिन जल भरने बड़ी तादाद में कांवरिया सुल्तानगंज पहुंचे. शिकायतकर्ता कांवरिया शंकर भुईंया धनबाद,झारखंड से जल भरने सुल्तानगंज पहुंचे. अपने परिवार के कुल 7 सदस्यों के साथ वो कांवर यात्रा के लिए आए. उन्होंने आरोप लगाया कि गंगा घाट पर उनका सामान चोरी हो गया. कुछ लोग नहाने गये थे तभी अचानक उनका झोला गायब कर दिया गया.

पंडा पर लगा चोरी का आरोप, पुलिस ने जमकर पीटा

कांवरिया शंकर भुईंया ने चोरी का आरोप स्थानीय पंडा प्रशांत कुमार झा के ऊपर ही लगाया है. बताया कि उस दौरान तीन पंडा वहां पर मौजूद थे लेकिन चोरी की घटना के बाद फरार हो गये. उधर आरोपित पंडा ने कहा कि पुलिस ने एक आरोप मात्र के बाद उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया. लाठी डंडे से उसकी जमकर पिटाई की गयी. पंडा ने कहा कि पीड़ित उसके ही यजमान हैं. उनका सामान चोरी हुआ. लेकिन बेवजह इस मामले में उन्हें घसीटा गया.

Also Read: कांवरिया परिपथ पर लोगों को चलने में अब होगी सहूलियत, बिहार सरकार इन योजनाओं पर खर्च कर रही 4476.29 लाख
पुलिस पर आरोप- बिना प्रमाण ही कर दी पीटाई

पुलिस पर आरोप लगा कि जबरन पंडा को जमकर पीट दिया गया. पंडा प्रशांत झा ने अपने जख्म भी मीडिया को दिखाए और कहा कि बिना किसी प्रमाण के उनपर चोरी की घटना को कबूलने का दबाव बनाया गया. ऐसा नहीं किया तो बेरहमी से पीटा. वहीं प्रशांत झा के समर्थन में कई पंडा थाने पहुंच गये. पीड़ित कांवरिया ने बताया कि थैले में 20 हजार रुपया नगद व दो मोबाइल थे. अब उसके पास एक भी रुपया नहीं बचा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें