श्रावणी मेला 2022 : सावन की तीसरी सोमवारी आज, सज-धज कर तैयार शिवालयों में होगा विविध आयोजन
सावन की तीसरी सोमवारी के मौके पर भागलपुर के सभी मंदिरों में रूद्राभिषेक कराया जायेगा. इसे लेकर सभी शिवालय सज-धज कर तैयार है. यहां सारी तैयारी पूरी हो चुकी है.
सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर भागलपुर के विभिन्न शिव मंदिरों बूढ़ानाथ मंदिर, मनसकामना नाथ, दूग्धेश्वरनाथ महादेव, कूपेश्वर नाथ महादेव, भूतनाथ महादेव, आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर व शिवालयों में पूजा करने वालों की धूम होगी. सभी मंदिरों में रूद्राभिषेक कराया जायेगा. इसे लेकर सभी शिवालय सज-धज कर तैयार है. यहां सारी तैयारी पूरी हो चुकी है.
बूढ़ानाथ में पूर्व संध्या पर गंगा महाआरती
बूढ़ानाथ मंदिर में तीसरी सोमवारी की पूर्व संध्या पर रविवार को गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. महाआरती सेवा संघ के मुन्ना गांधी व टीम का विशेष योगदान रहा. मंदिर के बाल्मिकी ने बताया कि मंदिर में सोमवार को प्रात: चार बजे सरकारी पूजा होगी, पूजा के बाद भक्तों के लिए पट खुल जायेगा. इसके बाद भक्तों के द्वारा रूद्राभिषेक होगा. शाम साढ़े सात बजे शृंगार पूजन होगा. साढ़े सात बजे स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या होगा.
शिव शक्ति मंदिर में भजन कीर्तन आज
आकाशवाणी के समीप शिवशक्ति मंदिर परिसर में तीसरी सोमवारी की पूर्व संध्या पर महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया. महंत अरुण बाबा ने बताया कि आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर में सावन सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंडाल सजाये गये हैं. सुबह चार बजे मंदिर का पट खोल दिया जायेगा. प्रात: से श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक होगा. शाम चार बजे एक लाख बेलपत्र, गुलाब जल, गंगाजल, कमल फूल, मधु, दूध, दही आदि पंचामृत से रुद्राभिषेक होगा. इस बार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भजन संध्या की जगह शिवसेवकों की ओर से सादगीपूर्वक भजन-कीर्तन होगा.
Also Read: भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर के कई ठिकानों पर EOU की छापेमारी, दिल्ली में पांच और पटना में एक फ्लैट
कुपेश्वरनाथ में शृंगार व अभिषेक
कुपेश्वर नाथ मंदिर के महंत विजयानंद शास्त्री ने बताया कि प्रतिदिन शाम साढ़े सात बजे शृंगार व अभिषेक पूजन हो रहा है. सावन सोमवारी को लेकर यहां पर अन्य दिनों से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. गोशाला स्थित गोपेश्वरनाथ महादेव का शृंगार दीपक से किया जायेगा.
भूतनाथ मंदिर में 2.51 लाख रुद्राक्ष से होगा शृंगार
भूतनाथ मंदिर में तीसरी सोमवारी पर 2.51लाख रुद्राक्ष से शृंगार होगा. मंदिर से जुड़े राहुल पचेरीवाला व अमित कुमार ने बताया कि प्रात: चार बजे मंदिर का पट खोल दिया जायेगा.