श्रावणी मेला 2024 का शुभारंभ आज सोमवार से हो चुका है. सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पर सरकारी कार्यक्रम के द्वारा इसका विधिवत उद्घाटन सोमवार की दोपहर को हो जाएगा. बिहार-झारखंड समेत अन्य प्रदेशों से कांवरियों का जत्था देर शाम से ही अजगैवीनगरी सुल्तानगंज पहुंचने लगा है. पहली सोमवार को अहले सुबह से ही सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरकर कांवरियों का जत्था बाबाधाम देवघर की ओर रवाना हो गया. पूरी अजगैवीनगरी केसरियामय हो चुकी है.
श्रावणी मेला 2024: शिवमय हुआ सुल्तानगंज
श्रावणी मेले का आगाज आज से हो जायेगा. उद्घाटन की सारी तैयारी कर ली गयी है. अजगैवीनगरी से बाबानगरी तक बोल बम का जयकारे लग रहे हैं और पूरा इलाका शिवमय हो चुका है. सुल्तानगंज से बाबाधाम तक करीब 98 किलोमीटर में बने कांवरिया पथ पर हर-हर महादेव की गूंज सुनाई देने लगी है.
![Photos: सुल्तानगंज में पहली सोमवारी के दिन उमड़े शिवभक्त, देखिए श्रावणी मेले में गंगा घाट का विहंगम नजारा.... 1 6Efd11F4 14F4 48B0 916C 22E06D039Fe8](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/6efd11f4-14f4-48b0-916c-22e06d039fe8-1024x576.jpg)
पहली सोमवारी पर कांवरियों का हुजूम
सावन की पहली सोमवारी को हजारों कांवरियों ने उत्तरवाहिनी गंगा घाट से जल उठाया और कांवर लेकर बाबाधाम की ओर रवाना हुए. इनमें डाक बम और दंडी बम भी शामिल हैं.
![Photos: सुल्तानगंज में पहली सोमवारी के दिन उमड़े शिवभक्त, देखिए श्रावणी मेले में गंगा घाट का विहंगम नजारा.... 2 C3F32C7C Af03 46Bc Ba61 B4C0216Ce4B9](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/c3f32c7c-af03-46bc-ba61-b4c0216ce4b9-1024x461.jpg)
कांवरियों से खचाखच भरी अजगैवीनगरी
गंगा घाट के आसपास का पूरा इलाका कांवरियों से खचाखच भरा दिख रहा है. बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है और बोल बम के जयकारे पूरे सुल्तानगंज व कांवरिया पथ पर गूंज रहे हैं.
![Photos: सुल्तानगंज में पहली सोमवारी के दिन उमड़े शिवभक्त, देखिए श्रावणी मेले में गंगा घाट का विहंगम नजारा.... 3 4E14D3A9 A874 484A Acf2 58Ee8F0B92De](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/4e14d3a9-a874-484a-acf2-58ee8f0b92de-1024x461.jpg)
गुरु पूर्णिमा पर भी उमड़ा कांवरियों का सैलाब
इससे पहले रविवार को गुरु पूर्णिमा पर करीब 70 हजार कांवरिये बाबाधाम के लिए रवाना हुए. उत्तरवाहिनी गंगा तट पर रविवार को गुरु पूर्णिमा पर लगभग 70 हजार श्रद्धालुओ ने गंगा स्नान किया और गंगाजल भरकर देवघर के लिए रवाना हुए.
![Photos: सुल्तानगंज में पहली सोमवारी के दिन उमड़े शिवभक्त, देखिए श्रावणी मेले में गंगा घाट का विहंगम नजारा.... 4 Ea9Ca13F C151 45Fb A4A3 607E5D76E58D](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/ea9ca13f-c151-45fb-a4a3-607e5d76e58d-1024x461.jpg)
देशभर से पहुंचे कांवरिये…नेपाल से भी आए शिवभक्त
गंगा घाट पर नेपाल, दार्जिलिंग, बंगाल, आसाम, बिहार-झारखंड के कांवरिया का जत्था सुलतानगंज पहुंचा. सभी गंगा में डुबकी लगा पूजा अर्चना कर बाबाधाम पैदल यात्रा पर निकले.
![Photos: सुल्तानगंज में पहली सोमवारी के दिन उमड़े शिवभक्त, देखिए श्रावणी मेले में गंगा घाट का विहंगम नजारा.... 5 36A6F36A 6382 4Dc8 B2A9 90Ec548E8D1C](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/36a6f36a-6382-4dc8-b2a9-90ec548e8d1c-1024x576.jpg)
श्रावणी मेले का विधिवत उद्धाटन होगा
श्रावणी मेले का उद्घाटन विधिवत रूप से सोमवार की दोपहर को हो जाएगा. सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट के किनारे कार्यक्रम आयोजित है. बिहार सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री व कई मंत्री, सांसद, विधायक आदि इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होना है.