PHOTOS: सुल्तानगंज में पहली सोमवारी के दिन उमड़े शिवभक्त, देखिए श्रावणी मेले में गंगा घाट का विहंगम नजारा….

श्रावणी मेले के रंग में पूरा सुल्तानगंज रंग चुका है. पहली सोमवारी पर हजारों कांवरियों ने सुल्तानगंज गंगा घाट से जल भरा और बाबानगरी की ओर रवाना हुए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 22, 2024 9:48 AM
an image

श्रावणी मेला 2024 का शुभारंभ आज सोमवार से हो चुका है. सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पर सरकारी कार्यक्रम के द्वारा इसका विधिवत उद्घाटन सोमवार की दोपहर को हो जाएगा. बिहार-झारखंड समेत अन्य प्रदेशों से कांवरियों का जत्था देर शाम से ही अजगैवीनगरी सुल्तानगंज पहुंचने लगा है. पहली सोमवार को अहले सुबह से ही सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरकर कांवरियों का जत्था बाबाधाम देवघर की ओर रवाना हो गया. पूरी अजगैवीनगरी केसरियामय हो चुकी है.

श्रावणी मेला 2024: शिवमय हुआ सुल्तानगंज

श्रावणी मेले का आगाज आज से हो जायेगा. उद्घाटन की सारी तैयारी कर ली गयी है. अजगैवीनगरी से बाबानगरी तक बोल बम का जयकारे लग रहे हैं और पूरा इलाका शिवमय हो चुका है. सुल्तानगंज से बाबाधाम तक करीब 98 किलोमीटर में बने कांवरिया पथ पर हर-हर महादेव की गूंज सुनाई देने लगी है.

पहली सोमवारी पर कांवरियों का हुजूम

सावन की पहली सोमवारी को हजारों कांवरियों ने उत्तरवाहिनी गंगा घाट से जल उठाया और कांवर लेकर बाबाधाम की ओर रवाना हुए. इनमें डाक बम और दंडी बम भी शामिल हैं.

कांवरियों से खचाखच भरी अजगैवीनगरी

गंगा घाट के आसपास का पूरा इलाका कांवरियों से खचाखच भरा दिख रहा है. बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है और बोल बम के जयकारे पूरे सुल्तानगंज व कांवरिया पथ पर गूंज रहे हैं.

गुरु पूर्णिमा पर भी उमड़ा कांवरियों का सैलाब

इससे पहले रविवार को गुरु पूर्णिमा पर करीब 70 हजार कांवरिये बाबाधाम के लिए रवाना हुए. उत्तरवाहिनी गंगा तट पर रविवार को गुरु पूर्णिमा पर लगभग 70 हजार श्रद्धालुओ ने गंगा स्नान किया और गंगाजल भरकर देवघर के लिए रवाना हुए.

देशभर से पहुंचे कांवरिये…नेपाल से भी आए शिवभक्त

गंगा घाट पर नेपाल, दार्जिलिंग, बंगाल, आसाम, बिहार-झारखंड के कांवरिया का जत्था सुलतानगंज पहुंचा. सभी गंगा में डुबकी लगा पूजा अर्चना कर बाबाधाम पैदल यात्रा पर निकले.

श्रावणी मेले का विधिवत उद्धाटन होगा

श्रावणी मेले का उद्घाटन विधिवत रूप से सोमवार की दोपहर को हो जाएगा. सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट के किनारे कार्यक्रम आयोजित है. बिहार सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री व कई मंत्री, सांसद, विधायक आदि इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होना है.

Exit mobile version