Shravani Mela: दूसरी सोमवारी के लिए 25 हजार कांवड़ियों ने उठाया जल, हर-हर महादेव से गूंज उठा भागलपुर
Shravani Mela: सावन की दूसरी सोमवारी पर भोले-भंडारी को जलार्पण के लिए रविवार को भागलपुर शहर के विभिन्न गंगा घाटों पर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी.
Shravani Mela: सावन की दूसरी सोमवारी पर भोले-भंडारी को जलार्पण के लिए रविवार को भागलपुर शहर के विभिन्न गंगा घाटों पर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी. एसएम कॉलेज, छोटी खंजरपुर घाट, हनुमान घाट, बरारी सीढ़ी घाट आदि पर दिन भर कांवरिये उमड़े. नजदीकी शिवालयों पर जलार्पण के लिए देर रात तक जल भरते देखे गये. अनुमान के मुताबिक बाबा बासुकीनाथ व अन्य शिवालयों पर जलाभिषेक के लिए 25 हजार से अधिक कावड़ियों ने जल उठाया. चारों तरफ बोलबम का नारा, बाबा एक सहारा, हर-हर महादेव का जयकारा गुंजायमान हो उठा. पूरा शहर केसरिया परिधानों में कावड़ियों से पटा रहा.
विभिन्न गंगा घाटों से उठाया जल
बांका, साहेबगंज, पाकुड, गोड्डा, जमुई, दुमका आदि जिले के श्रद्धालुओं ने भी जल भरा. गोड्डा के बसंत राय, दुमका जिला के कावड़ियों ने एसएम कॉलेज छोटी खंजरपुर घाट से जल भरा, तो विभिन्न घाटों बरारी पुल घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट पर जल भरने के बाद 25 हजार से अधिक कावड़िया सोमवार को बासुकीनाथ समेत अन्य भोलेनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे. कावड़िया भोलानाथ फ्लाइओवर ब्रिज निर्माण के कारण कई परेशानी को झेलते हुए पुराने मार्ग से ही जा रहे थे. कई कावड़िया बाइपास होकर निकल रहे थे.
नगर निगम ने स्वागत में बिछायी कालीन व लगाए झालर
नगर निगम की ओर से कावड़िया के स्वागत के लिए एसएम कॉलेज घाट, बरारी पुल घाट आदि में कालीन बिछायी गयी थी, तो तोरणद्वार सजाकर झालर लगाया गया था. पूरे मार्ग में भगवान शिव की जयकारा करते हुए भक्त चल रहे थे, तो विभिन्न कावड़िया मार्ग में भक्त नाचते-गाते भगवान शिव की जयकारा कर रहे थे. इस दौरान कोई ट्रैक्टर को सजाकर जा रहे थे, तो कोई ट्रक व अन्य वाहनों में डीजे बजाकर भगवान शिव की भक्ति में लीन थे.
ये भी पढ़े: गया से चेन्नई जा रहे 11 बाल मजदूर कराये गये मुक्त, चार मानव तस्कर गिरफ्तार
जगह-जगह सेवा शिविर की व्यवस्था
जगह-जगह सेवा शिविर लगाया गया. पुल घाट में सेवा शिविर लगाया गया. एसएम कॉलेज मुख्य द्वार के सामने छात्राओं ने सेवा शिविर लगाया. कावड़ियों के बीच फ्रूटी, फल आदि बांटा. भीखनपुर में सेवा शिविर लगाया गया. पुल घाट पर कावड़ियों की सुविधा के लिए डाक बम सेवा शिविर का आयोजन किया गया. रोटरी विक्रमशिला पिंक की ओर से जगदीशपुर रोड पर डाक बम सेवा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें पानी, लस्सी, जूस, फल, पेड़ा-मुरब्बा, चॉकलेट आदि का वितरण किया गया.