Shravani Mela: श्रावणी अमावस्या पर कांवड़ियों से पटी अजगैवीनगरी, 1.30 लाख श्रद्धालु महादेव को रिझाने चले

Shravani Mela: भागलपुर के सुलतानगंज में सावन की तीसरी सोमवारी के पूर्व रविवार को सावन अमावस्या पर 1.30 लाख कांवड़ियों ने गंगा जल भर कर बाबाधाम प्रस्थान किया. अजगैवीनगरी में बोलबम के नारों से वातावरण गूंजित हुआ. महादेव को रिझाने के लिए.

By Anshuman Parashar | August 4, 2024 9:19 PM

Shravani Mela: भागलपुर के सुलतानगंज में सावन की तीसरी सोमवारी के पूर्व रविवार को सावन अमावस्या पर 1.30 लाख कांवड़ियों ने गंगा जल भर कर बाबाधाम प्रस्थान किया. अजगैवीनगरी में बोलबम के नारों से वातावरण गूंजित हुआ. महादेव को रिझाने के लिए.

पक्की घाट पर कांवड़ियां गंगा स्नान करते दिखे

रविवार को कई राज्यों के कांवड़ियों ने गंगा जल भरा. काफी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे बोलबम की नारा लगाते चल रहे थे. बाबा अजगैवीनाथ मंदिर के चारों ओर गंगा आ गयी है. पक्की घाट पर रविवार को कांवड़ियों गंगा स्नान करते दिखे. सर्वाधिक डाकबम प्रमाणपत्र लेकर 24 घंटा में जलार्पण के लिए अजगैवीनगरी से बाबा नगरी प्रस्थान किये.

Shravani mela: श्रावणी अमावस्या पर कांवड़ियों से पटी अजगैवीनगरी, 1. 30 लाख श्रद्धालु महादेव को रिझाने चले 2

एक लाख से ज्यादा कांवड़ियों की भीड़ रही

डाकबम प्रमाण पत्र के काउंटर पर काफी भीड़ रही. सोमवारी को लेकर रविवार देर शाम अजगैवीनगरी का चप्पा केसरियामय हो गया. तीसरी सोमवारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. सरकारी आंकड़ा शाम चार बजे तक 1238 महिला व 9528 पुरुष कुल 10 हजार 766 डाकबम ने प्रमाण पत्र लिया. सामान्य कांवड़ियों एक लाख 17 हजार 901 बाबाधाम गये. हजारों कांवड़ियों वाहन से देवघर गये, जिसका रिकॉर्ड नही है.

ये भी पढ़े: पालीगंज में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा दो लोगों की मौत

अजगैवीनाथ मंदिर में अमावस्या पर रही भीड़

अजगैवीनाथ मंदिर पर रविवार को अमावस्या को काफी संख्या में कांवड़ियों ने पूजा-अर्चना किया. स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि ने कहा कि बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में जलार्पण कर बाबा बैद्यनाथ के दरबार में जाने से अद्भुत फल मिलता है.

Next Article

Exit mobile version