श्रावणी मेला के उद्घाटन में कल होना हैं. सभी विभागों का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. शनिवार को एडीएम शिव कुमार शैल, सदर एसडीओ धनंजय कुमार, नप के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार, बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू व सीओ शंभु शरण राय ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने जहाज घाट पर उद्घाटन मंच का जायजा लिया. उद्घाटन स्थल पर से बिजली पोल हटाने का काम शुरू किया गया.
उद्घाटन मंच के अगल-बगल कोई दुकान नहीं रहे, इसको लेकर के एसडीओ ने स्थानीय अधिकारियों को दुकान हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले ही निर्देश दे दिये गया था, लेकिन अभी तक इसपर अमल नहीं हुआ है. नयी सीढ़ी घाट पर जीओ बैग बिछाने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने बताया कि घाट समतलीकरण का काम लगभग कार्य पूरा कर लिया गया है, लेकिन जीओ बैग बिछाने का गति धीमी है. काम में तेजी लाकर जल्द काम पूरा कराने को कहा गया है. बांस बैरिकेडिंग को और मजबूत करने को कहा गया.
कच्चा कांवरिया पथ पर कई जगह कम बालू देने की जानकारी पर संबंधित संवेदक को बालू की आपूर्ति और करने का निर्देश दिया गया. पार्किंग स्थल पर काम काफी सुस्त है. कई काम अब तक शुरू भी नहीं किया गया है. जिसको लेकर अधिकारियों ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए दो दिनों में काम पूरा करने का निर्देश दिया. चल रहे सभी काम की प्रगति रिपोर्ट डीएम को दी जायेगी.
Also Read: NH 80 : भारी वाहनों का दबाव नहीं झेल पाया मरम्मत का काम, एक दिन में ही उभर गये गड्ढे
सुरक्षा के लिए पुलिस बल के ठहराव स्थल का भी निरीक्षण किया गया. ठहराव स्थल पर विद्युत व्यवस्था के अलावा पानी और शौचालय का बेहतर प्रबंध का मुआयना किया गया. शौचालय और पानी के लिए विशेष व्यवस्था करने का निर्देश पीएचईडी विभाग के अधिकारी को दिया गया. ठहराव स्थल पर शौचालयों की संख्या बढ़ाने को कहा गया.