सुल्तानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का हुआ उद्घाटन, डिप्टी सीएम ने कहा- कांवरिया वैकल्पिक बाइपास का होगा निर्माण

अजगैबीनाथ नगरी सुलतानगंज में सोमवार को श्रावणी मेले का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के अलावा कई और मंत्री भी मौजूद रहे. सम्राट चौधरी ने इस दौरान सुलतानगंज तो देवघर फोरलेन विकसित करने की बात भी कही.

By Shubhankar Jha | July 22, 2024 5:53 PM

Shravani Mela: सुलतानगंज आने वाले कांवरियों के लिए गंगा घाट से कृष्णगढ़ मोड़ तक गंगा घाट के किनारे-किनारे बिना शहर में प्रवेश किए नया रूट बनाया जाएगा. यह बात राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कही. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि सरकार कांवरियों की सुख-सुविधा को लेकर चिंतित है. बुडको को कांवरियों के लिए नया रूट बनाने का निर्देश दिया गया है. काफी काम हुआ है और अभी भी बाकी है.

सुलतानगंज- देवघर मार्ग होगा फोर लेन

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि सुलतानगंज से देवघर टू लेन को फोरलेन किया जायेगा. विकसित बिहार बनाने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगे हुए हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि एक-एक चीज को व्यवस्थित किया जायेगा. कांवरिया को गंगा स्नान करने के लिए निर्माणाधीन गंगा ब्रिज से लिंक रोड देने का निर्देश दिया गया है. जिससे कांवरिया पुल के रास्ते से सुलतानगंज गंगा घाट पर पहुंच सके.

भागलपुर में बनेगा सबसे बड़ा एयरपोर्ट

सम्राट चौधरी ने कहा कि एयरपोर्ट की मांग लंबे दिनों से हो रही है आपको आश्वस्त करता हूं कि इसके लिए पहल शुरू हो गया है. भागलपुर में सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा. सारी सुविधाएं बेहतर रूप से मिलेगी. सुलतानगंज नगर परिषद में भी व्यवस्थित और विकसित बनाने को लेकर प्लानिंग की जा रही है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि श्रावणी मेला में दूर-दूर से कांवरिया आते हैं लेकिन एक ही मकसद सभी का रहता है. बाबा पर जलार्पण. श्रावणी मेला में समाज को जोड़ने का काम किया जाता है. बाबा पर जलार्पण के बाद एक नई ऊर्जा और शक्ति मिलती है. अजगैबीनाथ में इस तरह की व्यवस्था है कि दुनिया में कहीं नहीं है. सभी दूर-दूर से यहां आते हैं, लेकिन एक कपड़ा एक बोली केवल बोल बम ही रहता है. उन्होंने कहा कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय का भी कायाकल्प होगा. जिसके लिए विचार किया जा गया है.पूरी व्यवस्था को ठीक करने का काम किया जायेगा.

अजगैबीनाथ धाम की ऐतिहासिक गौरव को वापस लाना है: विजय सिन्हा

डिप्टी सीएम विजय सिंहा ने कहा कि सावन में शिव की विशेष कृपा होती है और उत्तर वाहिनी गंगा तट पर कृपा और कल्याण दोनों होता है. 21वीं सदी भारत में सांस्कृतिक विरासत को बढ़ाने का काम किया जा रहा है. गुलामी के प्रतीक से भारत को मुक्त करना है. अजगैबीनाथ धाम की ऐतिहासिक गौरव को वापस लाना है. मां भारती के सांस्कृतिक विरासत व धरोहर को लेकर सकारात्मक कदम उठाया जा रहा है. विरासत को बचाने के लिए तत्परता से काम किया जा रहा है.

भक्तों की सेवा से ही बाबा प्रसन्न होते हैं : मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल

सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के भूमि व राजस्व मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि आप लोग खुशनसीब हैं यहां काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और उस श्रद्धालु की सेवा करने का मौका आप लोगों को मिलता है. उन्होंने कहा कि पटना और बोधगया के विकास की तर्ज पर अजगैबीनगरी का भी विकास हो ऐसी चिंता हम कर रहे हैं. बाबा के भक्तों की सेवा से ही बाबा प्रसन्न होते हैं. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के श्रद्धा का विशेष ख्याल सभी रखें और सुलतानगंज के विकास को लेकर मैं हर हमेशा तैयार हूं. इससे अच्छा मौका और नहीं हो सकता है.

गंगाजल को देवघर तक पहुंचाने की मांग

सुलतानगंज विधायक ललित नारायण मंडल ने कहा कि 164 करोड़ रूपया गंगा रिवर फ्रंट के लिए स्वीकृति मिली है सालों भर उत्तर वाहिनी गंगा सुलतानगंज में बना रहेगा. उन्होंने गंगाजल को देवघर तक पहुंचाने का भी मांग किया. गंगा के पानी को लिफ्ट कर हनुमाना डैम और चांदन डैम में पहुंच जाने से किसानों को भी सुविधा होगी.

Also read: बिहार को क्यों नहीं मिल सकता विशेष राज्य का दर्जा? केंद्र सरकार ने संसद में दिया लिखित जवाब

उद्घाटन कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इसके पूर्व नमामि गंगे घाट पर दीप प्रज्वलित करते विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन बिहार सरकार की डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिंहा ,राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल, विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव, नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू, उपमुख्य पार्षद नीलम देवी, आयुक्त दिनेश कुमार, डीआईजी विवेकानंद, डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसएसपी आनंद कुमार, डीडीसी कुमार अनुराग ने किया.

पंडित संजीव झा के नेतृत्व में तीन विद्वान पंडितों के द्वारा स्वस्तिवाचन किया गया. मौके पर कई अधिकारी और भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य पवन मिश्रा, जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष नवीन कुमार बन्नी सहित भाजपा जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन एसएसपी आनंद कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version