11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला 2022: बांका जिला के कांवरिया रूट का हेल्पलाइन नंबर व अन्य तमाम जानकारी यहां जानें

Shravani Mela 2022: श्रावणी मेला शुरू हो चुका है. बिहार के बांका जिला अंतर्गत आने वाले कांवरिया रूट का हेल्पलाइन नंबर और प्रशासन से जुड़ी तमाम जानकारी यहां से लें...

श्रावणी मेला (Shravani Mela) आज से शुरु हो गयी है. इसको लेकर बांका जिला प्रशासन के द्वारा कांवरियों के लिए सभी सुविधा की आवश्यक तैयारी कर ली गयी है. एक माह तक चलने वाले इस श्रावणी मेला में सभी संदेवनशील जगहों पर पर्याप्त सशस्त्र बल, पुलिस बल, लाठी बल, गृह रक्षक, महिला बल एवं सादे लिवास में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

प्रशासन की तैयारी

यातायात को नियंत्रित करने के लिए पूरे कांवरिया मांग पर जगह जगह बैरीकैटिंग व ड्राप गेट बनाये गये हैं. किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा क्विक रिस्पांस टीम एवं एंबुलेंस टीम को लगाया गया है. साथ ही भीड़ को नियंत्रण करने के लिए मोटरसाईकिल गश्ती दल एवं पैदल गश्ती दल को लगाया गया है. इसके अलावे सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. जिसका कंट्रोल रुम से 24 घंटा नियंत्रण किया जायेगा. जिला प्रशासन ने कांवरिया पथ पर सरकारी कर्मियों की 24 घंटा ड्युटी लगायी है. जो चार शिफ्ट में अलग अलग पारी में तैनात रहेंगे.

इन जगहों पर बनाया गया जिला नियंत्रण कक्ष-

श्रावणी मेला के विधि व्यवस्था संधारण के लिए नियंत्रण कक्ष कटोरिया, जिसका मोबाइल नंबर 06425, 250316 उप नियंत्रण कक्ष जिलेबिया मोड़ 9472023819 नियंत्रण कक्ष रजौन, सभी सरकारी धर्मशाला, सुल्तानगंज- देवघर मार्ग में पुलिस शिविर, भागलपुर- दुमका मार्ग में हंसडीहा पास पुलिस शिविर एवं सुल्तानगंज अमरपुर मुख्य मार्ग पर बांका के निकट पुलिस शिविर बनाये गये हैं, जहां पब्लिक एड्रेस सिस्टम कार्यरत रहेंगे. उक्त सभी जगहों पर स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है.

Also Read: श्रावणी मेला 2022 की तैयारी पूरी, सुल्तानगंज में नवनिर्मित नमामि गंगे घाट पर होगा उद्घाटन कार्यक्रम
डीएम, एसपी समेत अधिकारियों के मोबाइल नंबर

डीएम 9473191387, एसपी 9431800004, एडीएम 9473191388, एसडीओ 9473191389, सीएस 9470003073, एसडीपीओ बांका 9431800030, एसडीपीओ बेलहर 9304803221, डीएसपी मुख्यालय 6203572274 सहित अन्य और वरीय पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया गया है.

कांवरिया मार्ग में पार्किंग व्यवस्था-

कांवरिया मार्ग में वाहनों से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए वाहनों के ठहराव के लिए 16 जगहों पर पार्किंग व्यवस्था की गयी है. जिसके अंतर्गत बेलहर थाना के जिलेबिया पहाड़ समीप, जिलेबिया कैफेटेरिया से पहले, सूईया थाना के तेतरिया मोड़, टंगेश्वर स्थान, शिवलोक, सरकारी धर्मशाला अबरखा, कटोरिया के प्रो.म.वि राजबाड़ा, कांवरिया धर्मशाला, प्रा.वि भैरोपुर, नागराज होटल इनारावरण, गोनोबाड़ी मोड़ के समीप, चांदन अंतर्गत सुग्गासार, हरकटा मोड़, हाई स्कूल ग्राउंड चांदन में बनाया गया है.

विधि व्यवस्था संधारण के लिए बनाये गये 10 अस्थायी थाना-

कांवरिया पथ में विधि व्यवस्था संधारण के लिए पहले से मौजूद थाना के अलावे 10 और अस्थायी थाना बनाया गया है. जहां 24 घंटे पुलिस पदाधिकारी के अलावा पुलिस बल तैनात रहेंगे. अस्थायी थाना में –

  • धौरी धर्मशाला

  • जिलेबिया मोड़

  • सूईया घुटिया

  • अबरखा

  • कटोरिया

  • कोलुआ देवासी

  • इनारावरण

  • भूलभूलैया

  • गोडीयारी

  • दुम्मा बोर्डर

पहाड़ी रास्तों के लिए घुडसवारी दस्ता

सभी थानों को गश्ती के लिए बाइक व चार पहिया वाहन मुहैया की गयी है. एसपी ने अस्थायी थाना के थानाध्यक्ष को दैनिक पंजी संधारण करने का निर्देश दिया है. इसके अलावे दूरगम व पहाड़ी रास्तों के लिए घुडसवारी दस्ता की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही धौरी धर्मशाला, जिलेबिया मोड़ धर्मशाला, सूईया घुटिया, कटोरिया नियंत्रण कक्षा एवं दुम्मा बोर्डर पर वॉच टावर भी लगाया गया है.

सात सरकारी धर्मशाला की होगी मॉनीटरिंग-

कांवरिया पथ में अवस्थित सात सरकारी धर्मशालाओं व महत्वपूर्ण स्थानों पर लगातार मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी संबंधित पदाधिकारी को दी है. धौरी धर्मशाला, सरकारी धर्मशाला जिलेबिया मोड़, सरकारी धर्मशाला अबरखा, सरकारी धर्मशाला हड़खार, टेंट सिटी अबरखा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल अबरखा व दुम्मा बोर्डर पर जिले के वरीय अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें