सुल्तानगंज स्टेशन पर कांवरियों को मिलेगी विशेष सुविधा : मालदा डिविजन
सुल्तानगंज स्टेशन पर कांवरियों को मिलेगी विशेष सुविधा : मालदा डिविजन
वरीय संवाददाता, भागलपुर मालदा डिवीजन ने सुल्तानगंज स्टेशन पर श्रावणी मेला की तैयारी शुरू की. मालदा डिवीजन के अनुसार सुल्तानगंज स्टेशन पर कांवरियों को कोई परेशानी नहीं होगी. एक महीने तक चलने वाले श्रावणी मेले के दौरान प्रत्येक दिन के लिए एक विशेष अधिकारी को नामित किया गया है. जो विभिन्न गतिविधियों की निगरानी के लिए पूरे दिन सुल्तानगंज में मौजूद रहेंगे. भागलपुर के स्टेशन निदेशक श्रावणी मेला के समन्वयक पदाधिकारी होंगे. सीएमआई/जमालपुर को मेला पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया जायेगा. तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए चौबीसों घंटे काम करेंगे. मालदा मंडल द्वारा स्टेशन पर पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था होगी. पर्यटक शेड के पास पर्याप्त जल आपूर्ति होगी. स्टेशन के प्लेटफार्मों, शौचालयों और सर्कुलेटिंग क्षेत्रों में स्वच्छता रहेगी. जल निकासी व अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की जायेगी. तीर्थयात्रियों को स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में सूचित करने के लिए सभी प्लेटफार्मों और सर्कुलेटिंग क्षेत्रों में प्रमुख बोर्ड लगाए जायेगा. पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार घोषणाएं की जायेगी. मेला शेड में पर्याप्त रोशनी और पंखे की व्यवस्था है. हाई मास्ट टावर लगाये जायेंगे. एक चिकित्सा सहायता बूथ स्थापित किया जायेगा. आपातकालीन सेवाओं के लिए सेंट जॉन एम्बुलेंस जमालपुर से समन्वय किया जायेगा. मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी लग रहे हैें. पर्याप्त संख्या में वॉकी-टॉकी उपलब्ध कराये जायेंगे. आरपीएफ/जीआरपी कर्मियों को तैनात किया जायेगा.स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के साथ समन्वय किया जायेगा. सहायता एवं सुरक्षा के लिए मे आइ हेल्प यू बूथ, चाइल्ड हेल्पलाइन और महिला हेल्पलाइन बूथ बनेंगे. भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे स्काउट्स और गाइड्स को भी तैनात किया जायेगा. नियमित ट्रेन आगमन और प्रस्थान की घोषणा की जायेगी. मेला अवधि के दौरान अतिरिक्त ट्रेनों के ठहराव होंगे. ट्रेनों में छत के ऊपर यात्रा करने और लेवल क्रॉसिंग पर बसों के ऊपर यात्रा करने से रोका जायेगा. स्टेशन पर अग्निशामक यंत्रों होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है