प्रभात खबर पड़ताल
– अकबरनगर से सुल्तानगंज के बीच सड़क निर्माण की गति धीमी, कई डेंजर जोन
– बारिश शुरू होते ही मार्ग की स्थिति और भी नारकीय होने की आशंका है
-जिलाधिकारी ने एजेंसी को एनएच का निर्माण तीस जून तक पूरा करने को कहावरीय संवाददाता, भागलपुर
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत में महज 35 दिन का समय शेष बचा है. मेला 22 जुलाई से शुरू होगा. जबकि जुलाई शुरू होते ही बंगाल व नार्थइस्ट के कांवरियों के वाहनों का काफिला चलने लगेगा. सुल्तानगंज शहर समेत इससे सटे इलाकों में तैयारियां फिलहाल आधी-अधूरी है. खासकर सड़क निर्माण व मरम्मत के काम की गति काफी धीमी है. हालांकि, जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने प्रशासनिक बैठक में एनएच निर्माण कर रही एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि 30 जून तक हर हाल में निर्माण कार्य पूरा कर लें. अव्यवस्था के बीच रविवार को आयोजित गंगा दशहरा व सोमवारी पर गंगा स्नान करने के लिए एक लाख से अधिक श्रद्धालु सुल्तानगंज पहुंचे. कांवरियों को एनएच 80 पर भागलपुर व मुंगेर की ओर से आने के दौरान कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. खासकर अकबरनगर से सुल्तानगंज के बीच सड़क निर्माण के कारण कई जगहों पर डेंजर जोन बन गये हैं. कांवरियों से लदे छोटे-बड़े वाहन यहां पर घंटों जाम में फंस रहे हैं. आधी बनी सड़क से ही दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही हो रही है. वाहनों के पहिये डेढ़ फीट ऊंची सड़कों के बिल्कुल किनारे होकर निकल रही है. जरा सी असावधानी हुई तो दुर्घटना तय है. कांवरिये जान हथेली पर रखकर अकबरनगर से सुल्तानगंज पहुंच रहे हैं. कहीं भी वाहनों की सहायता के लिए पुलिस नजर नहीं आती है. इंगलिश चिचरौन में स्थानीय लोगों ने गुमटी व बांस से घेराबंदी कर सड़क को और संकरा बना दिया है.अब्जूगंज से सुल्तानगंज चौक तक रोड नहीं बना : सड़क निर्माण एजेंसी ने सुल्तानगंज चौक से अब्जूगंज तक सड़क निर्माण का काम पूरा नहीं किया. तीन माह पहले ही सब्जी मार्केट में एक तरफ नाला बनाकर छोड़ दिया है. हाल ही में प्रखंड कार्यालय से लेकर सुल्तानगंज थाना के सामने तक आधा रोड तैयार किया है. वहीं नवादा से महेशी तक भी आधे अधूरे रोड को बनाने की तैयारी चल रही है. इधर, सुल्तानगंज थाना से स्टेशन रोड के बीच बायपास में गड्ढे उभर आये हैं. इनमें भरे पानी के बीच वाहन आते जाते हैं. पुराने रेलवे स्टेशन से प्राइवेट बस स्टैंड की ओर जाने वाली सड़क का काम शुरू नहीं हुआ है.
मुंगेर रोड की हालत बदतर : श्रावणी मेला में मुंगेर पुल होकर मिथिलांचल, तिरहुत व कोसी क्षेत्र के कांवरिये सुल्तानगंज जल भरने आयेंगे. इस तरफ भी एनएच निर्माण को लेकर कृष्ण गढ़ से घोरघट तक सड़क को उखाड़ा जा रहा है. सड़क पर फैली गिट्टी से वाहन के टायर फिसल रहे हैं. वहीं कृष्ण गढ़ से जहांगीरा के बीच सड़क के किनारे गंगानदी का मिट्टी व बालू डाला गया है. बारिश होते ही स्थिति और भी नारकीय होने की आशंका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है