चुनावी रोड शो को लेकर चला रहे हस्ताक्षर अभियान

चुनावी रोड शो के विरुद्ध चलाया हस्ताक्षर अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 11:22 PM

चुनाव आयोग, सीएमओ सहित डीएम-एसएसपी को भेजा 100 आवेदन शहर में विगत दिनों हुए एक चुनावी रोड शो के दौरान शक्ति का दुरुपयोग किये जाने के मामले में देवयोगी कंसल्टेंट्स के संचालक प्रतीक झुनझुनवाला की ओर से कई जगहों पर आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी थी. उक्त पत्र के आलोक में कार्रवाई नहीं होने पर अब उनके द्वारा इस संबंध में भागलपुर शहर सहित आसपास के इलाकों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार तक एक ही तरह के 100 आवेदनों पर हस्ताक्षर लिये जाने के बाद शुक्रवार को उन्हें पोस्ट के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त, सीएमओ, मंत्रिमंडल सचिवालय, डीजीपी सहित भागलपुर के डीआइजी, डीएम और एसएसपी को भेजा गया है. बता दें कि भेजे गये पत्र में इस बात का उल्लेख है कि किस तरह से एक चुनावी रोड शो को सफल बनाने में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर शहर में मौजूद बिजली के तारों को काट दिया गया. इसकी वजह से लाखों शहरवासियों को घंटों तक बिना बिजली के परेशानी का सामना करना पड़ा था. हस्ताक्षर अभियान को लेकर इसके सदस्यों ने इसका नाम तार आंदोलन रखा है. सदस्यों ने बताया कि तार इसलिये कि यह अभियान बिजली के तारों से जुड़ा हुआ है और तार का अर्थ पत्राचार भी है. हिंदुत्व सेवा संघ पर किया केस और चुनावी रोड शो पर कोई कार्रवाई नहीं मामले को लेकर कई अधिकारियों को पूर्व में भी आवेदन दिया जा चुका है. उक्त पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि मामले में शक्ति का दुरुपयोग कर एक तरफ जहां रामनवमी के अवसर पर हिन्दुत्व सेवा संघ की ओर से निकाले गये जुलूस पर नियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर तुरंत केस दायर कर दिया गया. जबकि चुनावी रोड शो की वजह से लाखों लोगों को हुई परेशानी के बावजूद पदाधिकारियों ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version