विद्यादायिनी मां शारदे की आराधना में डूबा सिल्क सिटी
वसंत पंचमी पर सिल्क सिटी में विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा की धूम रही.
वसंत पंचमी पर सिल्क सिटी में विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा की धूम रही. विद्यार्थियों से लेकर हरेक उम्र व वर्ग के लोगों में पूजा-अर्चना को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा था. स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थानों व सामाजिक संस्था की ओर से हरेक मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. कहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कहीं मेला, कहीं भंडारा तो कहीं भव्य सजावट की गयी. कई जगह भक्तों ने वर दे, वर दे, वीणा वादिनी वर दे… मां शारदे कहां तू वीणा बजा रही है… आदि भजन गाया और माहौल को मां सरस्वती की भक्तिमय कर दिया. विद्यार्थियों ने नयी पुस्तक व शिक्षण सामग्री को मां के चरणों में किया समर्पित पूजन के दौरान विभिन्न स्थानों पर विद्यार्थियों ने अपनी नयी पुस्तक व व शिक्षण सामग्री को मां की चरणों में समर्पित किया. वसंत पंचमी पर जिले के कॉलेज, शिक्षण संस्थान व छात्रावासों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा-अर्चना की गयी. सच्चिदानंद नगर व सिकंदरपुर पानी टंकी में लगा मेला सिकंदरपुर पानी टंकी परिसर में यूथ क्लब की ओर से भव्य मेला लगाया गया, तो हवाई अड्डा के समीप सच्चिदानंदनगर के सरस्वती मंदिर परिसर में तरह-तरह के झूले आदि से मेला का रौनक बढ़ गया. सिकंदरपुर पनहट्टा में महाकुंभ की झांकी के बीच मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी. कार्यक्रम का संचालन क्लब के संरक्षक सह पूर्व पार्षद सदानंद मोदी ने किया. कार्यक्रम में गुलशन कुमार, मनोज मोदी आदि का योगदान रहा. लोक कला को समर्पित दिखी कला केंद्र की सरस्वती पूजा कला केंद्र भागलपुर की ओर से वसंत पंचमी के अवसर पर लोक कला को समर्पित पंडाल बनाया गया. कला केंद्र के प्राचार्य राजीव कुमार सिंह के संयोजन में मृदुला सिंह, कृषिका गुप्ता, सत्यम कुमार सिंह, बबीता सिंह और नीलांजना ने भारत के तीन प्रमुख लोक कलाओं मंजूषा, मधुबनी व महाराष्ट्र की वर्ली को चित्रित कर कला का विहंगम दृश्य प्रस्तुत किया. पंडाल में पूर्व प्राचार्य दिवंगत राम लखन सिंह गुरुजी द्वारा निर्मित अजंता शैली की बागेश्वरी प्रतिमा स्थापित की गयी. प्रांजल पांडे द्वारा सरस्वती वंदना,सृष्टि, लक्ष्मी और वीणा द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति हुई. मौके पर डॉ योगेंद्र, एनुल होदा, संजीव कुमार दीपू, माधवी, डॉ अलका सिंह, चैतन्य प्रकाश, मिथिलेश आनंद, दीपक उपाध्याय, चंद्रशेखर मिश्रा आदि उपस्थित थे. शारदा संगीत सदन में बही सुर लहरिया शारदा संगीत सदन में निदेशक पंडित शंकर मिश्र नाहर व प्राचार्य शर्मिला नाहर के संचालन में पूजा-अर्चना हुई. इस दौरान शास्त्रीय संगीत में पंडित नाहर ने कई रागों की बंदिश गायी. मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष डॉ शंभुदयाल खेतान, दुर्गेश मिश्र, प्रो वंशी मिश्र, अनंत कृष्ण दास, विवेक कश्यप, अभय घोष सोनू, दीपक वर्मा, गौरव सराफ, संजीत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. बंगीय साहित्य परिषद में हुआ भंडारा का आयोजन बंगीय साहित्य परिषद, आदमपुर चौक पर मां सरस्वती की पूजा बांग्ला विधि-विधान से हुई. बंगाली समाज के लोगों का जुटान हुआ. इस दौरान भंडारा का आयोजन हुआ. सचिव अंजन भट्टाचार्य, प्रो देबज्योति मुखर्जी, डॉ सोमेन चटर्जी, पूर्व पार्षद काकुली बनर्जी आदि शामिल हुईं. ———– खंजरपुर सिन्हाबाड़ी में हुई पूजा खंजरपुर स्थित सिंहाबाड़ी में मां सरस्वती की पूजा बांग्ला विधि-विधान से हुई. पंडित सोमनाथ बनर्जी ने पूजन कराया. मौके पर रेखा सिन्हा, चैती सिन्हा, माला सिन्हा, तनुजा सिन्हा, रूपम सिन्हा, मुनमुन सिन्हा, पुष्पिता घोष, ट्रीना सिन्हा , तनुश्री घोष, अमित सिन्हा, सुजोय सिन्हा, बिक्रम सिन्हा, तरुण घोष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है