भगवान शिव की भक्ति में डूबा सिल्क सिटी
सुबह पट खुलते ही शिवालयों में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया. श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण दोपहर तक शिवालय मार्ग व आसपास क्षेत्रों में जाम की स्थिति बन गयी. श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और रुद्राभिषेक में शामिल होकर सावन की पहली सोमवारी का आशीर्वाद भगवान भोले शंकर से लिया.
सुबह पट खुलते ही शिवालयों में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया. श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण दोपहर तक शिवालय मार्ग व आसपास क्षेत्रों में जाम की स्थिति बन गयी.
श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और रुद्राभिषेक में शामिल होकर सावन की पहली सोमवारी का आशीर्वाद भगवान भोले शंकर से लिया. मुख्य शहर स्थित बूढ़ानाथ, आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर, नाथनगर स्थित मनसकामना नाथ, साहेबगंज स्थित भूतनाथ, कोतवाली चौक स्थित कृपेश्वर नाथ, वेराइटी चौक स्थित दुग्धेश्वर नाथ, गोशाला स्थित गोपेश्वर नाथ आदि शिव मंदिरों में प्रातः जलाभिषेक हुआ. कहीं सुबह रूद्राभिषेक हुआ तो कहीं शाम को. सभी शिवालयों में शाम को शृंगार पूजन हुआ. दिनभर चारों तरफ हर-हर महादेव व भगवान शिव की जयकारा गूंजता रहा.
सवा लाख बेलपत्र व पंचामृत से रुद्राभिषेक
आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर में शाम को गंगाजल, गुलाब जल, सवा लाख बेलग कमल फूल, दूध व पंचामृत से भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराया गया. शाम सात बजे महाआरती एवं प्रसाद वितरण हुआ. पूजन का संचालन महंत अरुण बाबा ने किया. पूजन कार्यक्रम में अब्बन दा, सिकंदर, सौरभ, विवेक, दिनेश मंडल, चुन्नू, गणेश आदि का विशेष योगदान रहा. यहां नगर निगम की ओर से सभी श्रद्धालुओं के लिए टैंकर में गंगा जल व जल पात्र की व्यवस्था की थी. सुबह चार बजे मंगला आरती हुई.
बूढ़ानाथ में हुई महाआरती व भजन-कीर्तन
बुढ़ानाथ मंदिर में प्रातः चार बजे सरकारी पूजा हुई, भक्तों द्वारा रुद्राभिषेक हुआ, शाम छह बजे महाआरती का आयोजन किया गया. शाम साढ़े सात बजे शृंगार पूजन हुआ. पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक वाल्मिकी सिंह, उप प्रबंधक दीपक सिंह ने किया, सरकारी पूजा में महंत शिवनारायण गिरि का विशेष योगदान रहा. बूढ़ानाथ मंदिर में प्रातः चार बजे से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. पहली बार श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पश्चिमी गेट से श्रद्धालुओं को प्रवेश कराया गवा, शृंगार पूजा के बाद स्थानीय भक्तों द्वारा भजन-कीर्तन हुआ.
11 पंडितों ने कराया रुद्राभिषेकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है