22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवाई सेवा के अभाव में सिमट गया सिल्क उद्योग

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से गुरुवार को चेंबर कार्यालय में उपाध्यक्ष शरद सालारपुरिया की अध्यक्षता में बैठक हुई

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से गुरुवार को चेंबर कार्यालय में उपाध्यक्ष शरद सालारपुरिया की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में चेंबर महासचिव सीए पुनीत चौधरी ने कहा कि भागलपुर का सिल्क उद्योग हवाई सेवा के अभाव में सिमटता जा रहा है. सिल्क सिटी के रूप में शहर की जो ख्याति पूरे भारतवर्ष में थी उसकी पहचान भी समाप्त हो रही है. इतना ही नहीं बड़े-बड़े उद्योगपति एवं बड़े डॉक्टर से संबंधित सेमिनार व शोध का कार्यक्रम भी पूर्ण रूप से ठप है. उसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट शिक्षाविद भी हवाई सेवा के अभाव में सेमिनार में भाग नहीं ले पा रहे हैं. शरद सलारपुरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री को पत्र द्वारा अनुरोध किया गया कि आपके द्वारा भागलपुर में प्रगति यात्रा के दौरान हवाई सेवा शुरू हो, इसकी भी घोषणा की जानी चाहिए. पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध करते हुए कहा गया कि भागलपुर की जनता को यह तोहफा आपके सजग नेतृत्व में निश्चित रूप से मिलेगा. इसमें भागलपुर तीव्र गति से विकास की ओर अग्रसर होगा. बैठक में चेंबर के उपाध्यक्ष अजीत जैन ने बताया कि हवाई सेवा के अभाव में भागलपुर में टेक्सटाइल प्रचलित होता जा रहा है. शहर में पर्याप्त संसाधन के बावजूद फूड प्रोसेसिंग प्लांट प्लांट भी मूर्त रूप नहीं ले सका. बैठक में चेंबर के सम्मानित सदस्य रामगोपाल पोद्दार, रमन शाह, कार्य समिति सदस्य संजय जैन, अनिल खेतान, ओमप्रकाश कनोडिया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें